नशे में धुत्त ड्राइवर ने पलटी 108 एंबुलेंस, पुलिस के आने से पहले ही उठकर भाग गया चालक

राजगढ़ जिले में नशे में धुत्त ड्राइवर की वजह से एंबुलेंस पलट गई, जो सड़क से खेत में जा गिरी. पलटने से एंबुलेंस की हालत खराब हो गई. वहीं, ड्राइवर भी एंबुलेंस के पास ही खेत में जा गिरा, लेकिन पुलिस के आने से पहले उठकर भाग गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा गिरी. यह हादसा झाड़मऊ जोड़ के पास हुआ है. एंबुलेंस जीरापुर अस्पताल से झाड़मऊ की ओर मरीज लेने जा रही थी. हादसे में एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एंबुलेंस चालक नशे की हालत में बताया जा रहा है. दुर्घटना के समय वाहन में केवल चालक ही मौजूद था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़मऊ जोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. क्षेत्र में बार-बार हो रही घटनाओं को देखते हुए सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और निगरानी की आवश्यकता जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: राज्य में सबसे ज्यादा ठिठुरा यह शहर, मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में और बढ़ेगी सर्दी
 

Advertisement