विज्ञापन

इलाज के दौरान मासूम के सिर से निकले एक दर्जन कीड़े, चित्रकूट के इस आश्रम की दुर्दशा पर उठे सवाल

Chitrakut Ashram: चित्रकूट में स्थित एक जनजातिय बच्चों के आश्रम शाला में रह रहे क्लास चौथी के मासूम के सिर में कीड़े पडऩे की घटना ने आश्रम के जिम्मेदारों पर सवाल उठा दिए हैं. जनजातीय विभाग से अनुदान प्राप्त आश्रम ने न ही मासूम का इलाज करवाया और न ही उसके परिवार को इसकी सूचना दी.

इलाज के दौरान मासूम के सिर से निकले एक दर्जन कीड़े, चित्रकूट के इस आश्रम की दुर्दशा पर उठे सवाल
आश्रम में रह रहे छात्र के सिर से निकले दर्जनभर कीड़े

Chitrakut Ashram: सतना जिले में सरकारी अनुदान प्राप्त आश्रम शालाओं की हालत कैसी है, इसकी बानगी वहां रह रहे एक मासूम से समझा जा सकता है, जिसके सिर में हुए फोड़े का इलाज नहीं किए जाने से कीड़ों ने अपना घर बना लिया. छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही का यह आलम किसी का भी फट जाएगा.

जनजातीय विभाग से अनुदान प्राप्त चित्रकूट स्थित आश्रम में रह रहे क्लास चौथी के मासूम के सिर में कीड़े पडऩे की घटना ने आश्रम के जिम्मेदारों पर सवाल उठा दिए हैं. आलम यह है कि आश्रम ने न ही खुद मासूम का इलाज करवाया और न ही उसके परिवार को सूचित किया गया.

चित्रकूट क्षेत्र में संचालित रामनाथ आश्रम में रहता था पीड़ित छात्र

मामला चित्रकूट क्षेत्र में संचालित रामनाथ आश्रम शाला पीली कोठी का है, जहां पर जनजातीय वर्ग के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. आश्रम में छात्रों के भोजन से लेकर आवास तक की सुविधा संस्थान देता है. इसके लिए उसे जनजातीय विभाग के द्वारा मोटा अनुदान दिया जाता है. बावजूद इसके बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कोई ध्याान नहीं दिया गया. 

इलाज के अभाव में सिर पर फोड़े से मासूम के सिर में पड़ गए कीड़े

रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट में मुडख़ोहा मझगवा निवासी सुखेन्द्र सिंह का पुत्र हिमांशु सिंह आश्रम में रहता था. कुछ दिन पहले उसके सिर पर फोड़ा हुआ और इलाज के अभाव में उसके सिर में कीड़े पड़ गए. मासूम को मा्मले की जानकारी होने के बाद आश्रम शाला के प्रभारी द्वारा अस्पताल नहीं ले जाया गया.

अनुसूचित जाति विभाग आश्रम में बच्चों के देखभाल लिए मोटा अनुदान देती है, लेकिन आश्रम प्रबंधन द्वारा बच्चों को उचित देखभाल नहीं किया जाता है. DO जनताजीय कार्य विभाग कमलेश्वर सिंह ने कहा कि आश्रम में हुई लापरवाही को लेकर जल्द रिपोर्ट लूंगा.

असहनीय पीड़ा से कराह उठे मासूम के सिर ने निकले दर्जनभर कीड़े

मंगलवार को मासूम असहनीय पीड़ा से कराह उठा, तो दूसरे के माध्यम से पिता को मासूम की तबियत के बार में सूचना दी गई. आश्रम पहुंचे पिता ने मासूम को एक प्राइवेट डॉक्टर के पास इलाज के लेकर गया, जहां मासूम के सिर से डाक्टर ने दो दर्जन कीड़े निकाले. अब मामले पर मासूम के पिता ने आश्रम प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

अनुसूचित जाति के बच्चों की देखभाल के लिए विभाग देता है अनुदान

गौरतलब है अनुसूचित जाति विभाग आश्रम शालाओं में बच्चों के देखभाल लिए मोटा अनुदान दिया जाता है, लेकिन आश्रम प्रबंधन द्वारा बच्चों को उचित देखभाल नहीं किया जाता है. मामले पर डीओ जनताजीय कार्य विभाग कमलेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आश्रम में हुई लापरवाही को लेकर जल्द रिपोर्ट लूंगा.

ये भी पढ़ें-पन्ना टाइगर रिजर्व में आए 4 नन्हे मेहमान, चार शावकों के साथ बाघिन पी-141 की तस्वीर आई सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anti Naxal Operation: नक्सलवाद के खिलाफ MP है तैयार, CM मोहन ने कहा- जीरो टॉलरेंस नीति से हो रहा काम
इलाज के दौरान मासूम के सिर से निकले एक दर्जन कीड़े, चित्रकूट के इस आश्रम की दुर्दशा पर उठे सवाल
Haryana Assembly Election Results CM Yadav Shivraj Singh Chauhan BJP Congress
Next Article
"ये चुनाव राहुल गांधी के फेल होने का... " हरियाणा के चुनावी नतीजों पर बोले CM यादव
Close