अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज को डॉक्टरों ने चढ़ाया घोड़े के खून का प्लाज्मा, हो गया एकदम ठीक!

जब बेटे की छुट्टी की खबर पिता ने सुनी तो उनके चेहरे पर वह सुकून था जो अपने बेटे के ठीक होने पर किसी भी पिता के चेहरे पर नजर आता है. पिता विनोद कुमार ओझा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में रामबाण इलाज मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अप्लास्टिक एनीमिया के मरीज को डॉक्टरों ने चढ़ाया घोड़े के खून का प्लाज्मा

Indore Government Hospital News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर के एक सरकारी अस्पताल ने ऐसा इलाज कर दिया जो सरकारी अस्पताल में होना संभव नहीं था. शहर में बनाए गए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक ऐसी बीमारी 'अप्लास्टिक एनीमिया' (Aplastic anemia), जिसका इलाज कम से कम सरकारी अस्पताल में तो संभव नहीं था, उसका इलाज करने के लिए डॉक्टर ने युवक को घोड़े के खून का प्लाज्मा चढ़ाया और युवक इसी सरकारी अस्पताल में ठीक हो गया. 

23 साल के जतिन ओझा जो गुना के रहने वाले हैं और एमबीए की पढ़ाई कर अपने करियर को बनाने का सपना देखने रहे हैं. इस युवा को एक ऐसी बीमारी हो गई जिसका इलाज कम से कम सरकारी अस्पताल में होना तो संभव नहीं था लेकिन अब यह संभव भी होने लगा है. ग्वालियर के बाद भोपाल से होते हुए जब यह मरीज  इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचा. इलाज मिलने की उसकी आस तब पूरी हो गई जब अस्पताल में उनका इलाज करने के लिए युवा चिकित्सक डॉक्टर अक्षय लाहोटी ने हां कर दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : पियूंगा नहीं तो मर जाऊंगा... नशे में गंवाई 28 लाख की जमीन लेकिन नहीं छोड़ी दारू, जानें क्यों

Advertisement

सरकारी अस्पताल में संभव नहीं था इलाज

जब डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया तो उन्हें यकीन नहीं था कि वह यह इलाज सरकारी अस्पताल में कर पाएंगे क्योंकि इस इलाज को करने के लिए प्रॉपर अलग से एक मेडिकल टीम की आवश्यकता होती है जो मरीज को ऑब्जर्वेशन में रख सके. डॉक्टर लाहोटी ने सारी व्यवस्थाओं का फंड जुटाना और मरीज का इलाज शुरू किया. अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीज की परेशानी यह थी कि इस बीमारी की वजह से उसका हीमोग्लोबिन बनना बंद हो गया था.

Advertisement

मरीज को चढ़ाई घोड़े की एंटीबॉडीज

इसमें मरीज के कभी नाक से तो कभी मुंह से और कभी कान से खून आ जाता था इसीलिए उसके प्लेटलेट बढ़ाए जाते हैं. डॉक्टरों ने तय किया कि इस बीमारी का इलाज घोड़े के खून से एंटीबॉडी लेकर ही संभव है. डॉक्टर ने उस कंपनी से संपर्क किया जो घोड़े के खून से एंटीबॉडी लेकर एटीजी यानी एंटी थाइमोजिट ग्लोबुलीन थेरेपी में महारत हासिल रखती है. प्लास्टिक एनीमिया के लिए इसी पद्धति से इलाज किया गया और घोड़े के खून की एंटीबॉडीज मरीज को दी गई.

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, लूट की नाकाम कोशिश के बाद हवा में दागी ताबड़तोड़ गोलियां 

पिता को बेटे ने दी हिम्मत

जब बेटे की छुट्टी की खबर पिता ने सुनी तो उनके चेहरे पर वह सुकून था जो अपने बेटे के ठीक होने पर किसी भी पिता के चेहरे पर नजर आता है. पिता विनोद कुमार ओझा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में रामबाण इलाज मिल गया है. उन्होंने बताया कि जब डॉक्टरों ने कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया तो लगा कि करना है या नहीं करना है लेकिन बेटे ने हिम्मत दी और हमने इलाज करने का फैसला किया. आज हमारा बेटा स्वस्थ होकर घर लौट रहा है.