दस बजे के बाद बंद करना होगा डीजे का साउंड, मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किए निर्देश

अभी तक जबलपुर के प्रमुख होटलों ने 31 दिसंबर की रात के लिए देशभर के बड़े डीजे आर्टिस्ट को बुला लिया है और जोर-जोर से नए साल को मनाने की तैयारी चल रही हैं. एक सप्ताह से सीट की बुकिंग की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नए साल का जश्न पड़ जाएगा अब फीका

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निर्देश आया है, जिससे नए साल का जश्न कुछ हद तक फीका पड़ सकता है. इस निर्देश के बाद अब दस बजे के बाद डीजे को बंद करना होगा. जिसके बाद जबलपुर के प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद तेज ध्वनि का साउंड नहीं बजने देने का आदेश दिया है. साथ ही होटल में नए साल पर हुदरंग भी नहीं हो सकेगा. सभी प्रमुख होटलों में पुलिस की निगरानी रहेगी और पुलिस के बीच ही लोगों को अपना नया साल मनाना पड़ेगा.

जबलपुर के होटलों में हो रही है नए साल का जश्न मनाने की व्यवस्था

अभी तक जबलपुर के प्रमुख होटलों ने 31 दिसंबर की रात के लिए देशभर के बड़े डीजे आर्टिस्ट को बुला लिया है और जोर-जोर से तैयारी चल रही हैं. एक सप्ताह से सीट की बुकिंग भी की जा रही है. अब ऐसा लगता है कि सब कुछ बहुत मर्यादा में और बहुत धीमी  साउंड में करना होगा. लोग नव वर्ष का जश्न तेज लाइट और साउंड के बीच नाचते गाते मानते हैं लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि नव वर्ष के आगमन पर सब कुछ शांत रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें Bhopal News : चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला के लिए मददगार साबित हुए भोपाल के ये डॉक्टर

Advertisement

निर्धारित मानकों के अनुसार ही बजेगा साउंड

एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि निर्धारित मानकों के अनुसार ही साउंड बजाया जाएगा और पुलिस सभी जगह पूरी निगरानी रखेगी. वहीं तैयारी में जुटे नर्मदा क्लब के डायरेक्टर अंकित ग्रोवर ने बताया कि 2 दिन पहले  प्रशासन ने जो निर्देश दिए थे. हम उनका पालन करेंगे और 1 बजे तक कार्यक्रम समाप्त कर देंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Adah Sharma Interview : अदा शर्मा ने NDTV के साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' की यादें ताजा कीं और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया

Topics mentioned in this article