Diwali 2023: पहल बनी परंपरा, यहां बच्चों संग दीपावली मनाती हैं एक शिक्षिका

Diwali Special: शिक्षिका ने हर बार की तरह इस बार भी दीपावली के मौके पर शिक्षा के साथ ही दीपावली का उपहार देने स्कूली बच्चों के बीच पहुंची. इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर  और अनार व फुलझड़ी जैसे पटाखे जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Diwali 2023 in India: उत्साह और उमंग से भरा दीपावली (Diwali Festival) का त्यौहार हर किसी के जीवन में  खुशियां लेकर आता है. लिहाजा, इस मौके पर एक दुसरे से दूर रहने वाले परिजन और रिश्तेदार भी इकट्ठे होकर दीपोत्सव का त्योहार अपने घर में मनाते हैं. वहीं, बालाघाट के शासकीय स्कूल बगड़मारा (Bagadmara) के सरकारी स्कूल की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे (Tilottama Katre) इन सब से हटकर साल भर होने वाले सभी त्यौहार अपने स्कूल के बच्चों के साथ मनाती हैं.

शिक्षिका ने हर बार की तरह इस बार भी दीपावली के मौके पर शिक्षा के साथ ही दीपावली का उपहार देने स्कूली बच्चों के बीच पहुंची. इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाकर  और अनार व फुलझड़ी जैसे पटाखे जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की.

Advertisement

बच्चों की सफलता को बनाया जिंदगी का उद्देश्य

 जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे स्कूली बच्चों के बेहतर पढ़ाई को लेकर काफी प्रयास कर रही हैं, जिसके लिए अपने क्लास के एक-एक बच्चों की पढ़ाई पर फोकस कर उन्हें नम्बर वन बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रही हैं. इसके अलावा बच्चों के शिक्षा संबंधी सामान शिक्षिका यथासंभव उपलब्ध कराती हैं. शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे कहती हैं कि सरकारी स्कूल के बच्चों को मैं अपना परिवार मानती हुं. इसकी वजह से हर त्यौहारों में बच्चों के बीच पहुंचकर खुशियां बांटती हुं, जिससे मुझे असीमित खुशियां मिलती है.


ये भी पढ़ें- ग्वालियर में 266 वर्षों से चल रही है प्राकृतिक रंग से दीवाली पूजन के चित्र बनाने की परंपरा, राष्ट्रपति से पीएम तक हैं इस कला के मुरीद
 

Advertisement

बेहतर प्रबंधन के लिए मिल चुके ढेरों पुरस्कार

शासकीय स्कूल बगड़ मारा की शिक्षिका तिलोत्तमा कटरे की बच्चों के प्रति इस लगाव की वजह से उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है. प्राथमिक शिक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार पिछले दिनों उन्हें मिला था. इसके साथ ही इससे पहले भी उन्हें अनेक संगठनों और जिला प्रशासन की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Vidisha News: दिवाली पर फूलों की बढ़ी मांग, सजावटी सामानों से पटा बाजार
 

Topics mentioned in this article