Jabalpur News: सेना के जवान पार्षद को गाड़ी में ठूसकर ले गए, देखते रह गए घर वाले

MP News: जबलपुर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में सेना के जवानों और स्थानीय पार्षद अमर चंद्र बावरिया के बीच मारपीट का मामला सामने आया है.जानें क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jabalpur News: सेना के जवान पार्षद को गाड़ी में ठूसकर ले गए, वीडियो हुआ वायरल.

MP News In Hindi: जबलपुर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में सेना के जवानों और स्थानीय पार्षद अमर चंद्र बावरिया के बीच मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, संजय गांधी नगर के संतोष विनोदिया अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्माण को अवैध बताते हुए सेना स्टेशन ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद निर्माण रोकने के लिए सेना के जवान मौके पर पहुंचे, जहां उनका निर्माणकर्ता संतोष विनोदिया और परिवार के साथ विवाद हो गया.

जवानों ने मारपीट शुरू कर दी

इसके अलावा, मौके पर मौजूद एक युवती शुभी ने भी जवानों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जवानों द्वारा पार्षद को अपने वाहन में जबरदस्ती ले जाने का दृश्य देखा जा सकता है.

विवाद की जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद अमर चंद्र बावरिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की. इसी दौरान सेना के जवानों और पार्षद के बीच बहस बढ़ गई. पार्षद बावरिया का आरोप है कि जब उन्होंने सेना के जवानों को समझाने का प्रयास किया, तो जवानों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अर्जी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दिव्यांग, तो कलेक्टर ने फरियाद सुनने के साथ ही ऐसे किया सम्मान

घटना की जांच जारी

घटना के बाद, बड़ी संख्या में लोग कैंट थाना पहुंचे और सेना के जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले में कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि पार्षद बावरिया का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और घटना की जांच जारी है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वन विहार भोपाल में सफेद बाघिन की मौत, पर्यटकों को जमकर लुभाती थी 'बिग कैट'