विज्ञापन

Wrong Number: सरकारी नौकरी की चाहत में सबकुछ हुआ बर्बाद, एक रॉंग नंबर से विवाहिता हुई दुष्कर्म की शिकार

Engineer Rape Health Workers: एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर इंचार्ज पद पर तैनात रेप पीड़िता का कॉल अचानक पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पास चला गया. आरोपी ने सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को जाल में फंसाया और फिर उसके साथ मुंह काला किया

Wrong Number: सरकारी नौकरी की चाहत में सबकुछ हुआ बर्बाद, एक रॉंग नंबर से विवाहिता हुई दुष्कर्म की शिकार
Dindori married women rape through a wrong number

Rape Through A Wrong Number: डिंडोरी जिले में एक विवाहिता से रेप की अजीबोगरीब मामला सामने आया है.  पीड़िता को एक रॉंग कॉलर को जवाब देना इतना महंगा पड़ा कि उसने कभी न भूलने वाला सबक दे दिया. दरअसल, एक अंजान कॉलर ने पीड़िता को सरकारी नौकरी का सब्जबाग दिखाया और भरोसा जीतने के बाद उसने विवाहता से रेप दिया. हालांकि पीड़िता की शिकायत के बाद अब आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर इंचार्ज पद पर तैनात रेप पीड़िता का कॉल अचानक पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पास चला गया. आरोपी ने सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को जाल में फंसाया और फिर उसके साथ मुंह काला किया. 

दिव्यांग बेटी 5 साल से कर रही है मौत का इंतजार, उद्योगपति परिवार ने त्यागा और मरने के लिए उज्जैन आश्रम में छोड़ दिया

जेल भेजा गया रेप आरोपी पंचायत विभाग में है असिस्टेंट इंजीनियर 

दुष्कर्म आरोपी पंचायत विभाग में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर निकला, जिसकी पहचान पंकज सिंह परिहार के रूप में हुई है. जबलपुर निवासी 32 वर्षीय विवाहित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेप आरोपी और असिस्टेंट इंजीनियर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पीड़िता ने मरीज को कॉल किया, कॉल इंजीनियर के पास पहुंच गया

एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज पद पर कार्यरत पीड़िता डिंडोरी जिले में पति और दो बच्चों के साथ रहती है. करीब 15 दिन पहले महिला ने किसी मरीज को कॉल किया था, जो गलती से पंचायत भवन में तैनात असिस्टेंट इंजीनियर  पंकज सिंह परिहार के पास पहुंच गया और आरोपी ने सरकारी नौकरी का सब्जबाग दिखाकर पीड़िता को जाल में फंसाया.

Fraud Caught: महाठग पिंटू सोनेकर गिरफ्तार, टूर पैकेज के नाम पर 10 लोगों को लगाया था 70 लाख का चूना

खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए रॉंग कॉलर ने पीड़िता से बातचीत करनी शुरू की और सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर महिला को डिंडोरी बुलाया, लेकिन बहाने से पीड़िता अपनी कार से अमरकंटक ले गया, जहां आरोपी ने कार रोककर उसके साथ रेप किया.

ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल

विवाहिता से दुष्कर्म किया और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक बहाने से पीड़िता को डिंडोरी से अमरकंटक ले गए आरोपी ने वहां लौटते समय रात करीब साढ़े 10 बजे कुंडम थाना क्षेत्र के चौरई के पास कार रोककर विवाहिता से दुष्कर्म किया और फिर महिला को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी महिला को जबलपुर के आईएसबीटी पर छोड़कर फरार हो गया.

आरोपी इंजीनियर भागने ही वाला था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

रिपोर्ट के मुताबिक रेप पीड़िता जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने कुंडम थाने पहुंचकर फुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल राजुल सिटी पहुंचकर आरोपी पंकज के घर पर दबिश दी. आरोपी भागने ही वाला था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Husband Ki Wife: पति घर लाना चाहता था बाहरवाली, थाने पहुंच गई घरवाली, बोली-'कार्रवाई नहीं, मुझे मेरा पति चाहिए'

मूलतः रीवा निवासी रेप आरोपी पकंज वर्तमान में राजुल सिटी में रहकर पंचायत विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यदि पुलिस तत्काल कार्रवाई नहीं करती तो आरोपी भाग सकता था.

Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

इंजीनियर के खिलाफ रेप, धमकी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने पंकज सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह भी पड़ताल कर रही है कि कहीं आरोपी आदतन अपराधी तो नहीं है.

ये भी पढ़ें-Instagram Friendship: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर प्यार चढ़ा परवान, शादी तक पहुंच गई बात, अब थाने पहुंचे परिजनों ने खूब काटा बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close