MP Politics : बेटे की हरकत पर घिरे BJP विधायक, दिग्विजय सिंह ने की 'पुजारी की FIR पर एक्शन की मांग

Digvijay Singh statement on  BJP MLA Son And Waqf Bill : बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला आधी रात अपने काफिले के साथ देवास स्थित मां चामुंडा मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने जो भी किया, उसके बाद से उनकी और उनके विधायक पिता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब इस मामले की पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने निंदा की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Digvijay Singh Statement : मध्य प्रदेश की राजनीति में एक दम से इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष का नाम चर्चा में आ गया. बेटे की हरकतों से पिता की शाख पर बट्टा लगा है. देवास स्थित मां चामुंडा मंदिर में बीती देर रात दर्शन करने को लेकर विवाद करना भारी पड़ सकता है. हूटरशाही और सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक पुत्र की इस मामले पर हर ओर निंदा की जा रही है. वहीं, अब कांग्रेस भी इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया है. 

सीहोर जिला मुख्यालय पर अल्प प्रवास पर रुके पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आधी रात को देवास में मां चामुंडा मंदिर के पट बंद थे, तब दर्शन करने के लिए भाजपा विधायक के बेटे द्वारा पट खुलवाए गए. मंदिर के मुख्य पुजारी को धमकाया गया. यह निंदनीय है. कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं. मांग करता हूं कि पुजारी की एफआईआर पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए.

Advertisement

दिग्विजय ने दिया ये तर्क

वक्फ बिल को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस बिल का विरोध करता हूं. संविधान में हर धर्म के लोगों को मठो, मंदिरों और अपने धर्मस्थलों की व्यवस्था करने का अधिकार है. मंदिरों में कोई दूसरे धर्म का व्यक्ति शामिल नहीं, गुरु प्रबंधक समितियों में और गिरिजाघरों की व्यवस्था में भी कोई बाहर का आदमी शामिल नही होता. यहां वक्फ में जो इस्लाम को नहीं मानते उनको क्यों रखा जा रहा है.

Advertisement

जानें क्या था पूरा मामला

बीती देर रात 12 बजे के बाद इंदौर के BJP विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर 10 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर ऊपर चढ़ गया.  रुद्राक्ष शुक्ला पुजारी के बेटे से जिद करने लगा कि मंदिर का पट खोला जाए. उसने ऐसा नहीं किया तो उसके साथ मारपीट कर दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- विधायक पुत्र की दबंगई...आधीरात 10 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचा माता टेकरी, पट खुलवाने की जिद कर पुजारी के बेटे से की मारपीट 

सतना-सीधी में बड़ी घटना, 24 घंटे के अंदर तालाब में डूबने से पांच नाबालिग बेटियों की मौत, जिम्मेदार कौन ?