CAA NRC News Today: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को संविधान के खिलाफ बताया और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हर मुद्दे पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बांटने का आरोप लगाया.
राज्यसभा सदस्य सिंह ने कहा कि पहली बात तो यह है कि इतनी देरी क्यों हुई. अगर देरी हुई तो चुनाव के बाद इसे लागू करने में क्या दिक्कत थी? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य हर मुद्दे का इस्तेमाल हिंदुओं और मुसलमानों के बीच बंटवारे के लिए करना है.
इसलिए सीएए को बताया संविधान के खिलाफ
ये भी पढ़ें- BJP की वादाखिलाफी पर भड़के भूपेश बघेल, कहा- गरीब किसानों के साथ हुआ ये बड़ा धोखा
केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने का ऐलान कर दिया है, ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान की जा सके. सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इन तीन देशों के कथित प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें- CAA Notification: देश भर में लागू हुआ CAA, लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार का बड़ा फैसला