MP: पन्ना के किसान को मिला खजाना, एक झटके में बन गया लखपति

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक किसान और उसके चार साथी अचानक लखपति बन गए. दरअसल, किसान के खेत से सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकल गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Diamonds in MP: मध्य प्रदेश का पन्ना देश- दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है. हीरा नगरी पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही मामला एक फिर देखने को मिला. यहां एक किसान के खेत से सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकले हैं. दरअसल, रमखिरिया के किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले. हीरा 8.30 कैरेट और 0.90 सेंट का है. इन हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा.

किसान की बदली किस्मत

मध्य प्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में किसान और उसके साथी हीरे मिलने से काफी खुश हैं. उन्होंने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. जहां आगामी नीलामी में इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा.

Advertisement

सब्जी की खेत से मिले हीरे 

रमखिरिया के किसान रामनरेश दुबे ने बताया कि उसने अपने निजी खेत में साथियों ओमप्रकाश पांडे, महेंद्र तिवारी, भागवत दीन मिश्रा और अनिल मिश्रा के साथ मिलकर खदान साल 2024 की शुरुआत में ली थी, जहां अब उन्हें दो हीरे मिले हैं, जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है. 

Advertisement

नीलामी के लिए रखा जाएगा हीरा

किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा मिलने से उसे और उसके सभी पार्टनर को बहुत खुशी है और नीलामी के बाद मिलने वाले रुपये से वह अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में खर्च करेंगे.

Advertisement

किसान ने बताया कि वो साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे. वहीं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह कम उज्ज्वल किस्म के हीरे हैं. इन दोनों हीरो की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ये भी पढ़े: जबलपुर के किसान ने खेती में लगाया ऐसा दिमाग! इस बीज से सलाना हो रही इतने लाख की कमाई

Topics mentioned in this article