विज्ञापन

Dhar: तिरला मॉडल स्कूल की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी, छुट्टी के बाद स्कूल में बंद रह गईं थी 11 छात्राएं

Dhar Tirla Model School : धार जिले के तिरला मॉडल स्कूल में सामने आई लापरवाही ने 11 छात्राओं की जान जोखिम में डाल दी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी स्टाफ ने क्लासरूम की जांच नहीं की और गेट पर ताला लगा दिया. इसके कारण 11 छात्राएं करीब एक घंटे तक स्कूल के अंदर बंद रहीं.

Dhar: तिरला मॉडल स्कूल की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी, छुट्टी के बाद स्कूल में बंद रह गईं थी 11 छात्राएं

11 girl students remained locked inside school: धार जिले के तिरला स्थित मॉडल स्कूल में 11 छात्राओं के क्लास रूम में बंद रह जाने की बड़ी लापरवाही के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है. शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले की जांच के लिए विशेष जांच समिति गठित कर दी गई है.

स्कूल के अंदर बंद रहीं 11 छात्राएं

दरअसल, धार जिले के तिरला मॉडल स्कूल में सामने आई लापरवाही ने 11 छात्राओं की जान जोखिम में डाल दी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी स्टाफ ने क्लासरूम की जांच नहीं की और गेट पर ताला लगा दिया. इसके कारण 11 छात्राएं करीब एक घंटे तक स्कूल के अंदर बंद रहीं.

छत से कूदकर निकली थी बाहर

बताया गया कि छात्राएं शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन उनकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची. मजबूर होकर कुछ छात्राओं ने खिड़कियों और छत से नीचे कूदने की कोशिश की. इसी दौरान एक छात्रा गिरकर घायल हो गई. परिजन उसे तुरंत धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में सूजन है और वह चल नहीं पा रही है.

घटना ने स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर किया. घायल छात्रा के पिता दिलीप प्रजापत सहित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर नाराजगी जताई और कड़ी कार्रवाई की मांग की. ऐसे में जब NDTV MP CG ने इस खबर को प्रकाशित किया तो प्रशासन हरकत में आया.

धार जिला शिक्षा अधिकारी ने तिरला मॉडल स्कूल की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही मामले की पूरी जांच के लिए एक जांच समिति गठित कर दी गई है. समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और लापरवाही पर आगे की कार्रवाई तय होगी.

ये भी पढ़ें: जबलपुर में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड युवती सहित तीन गिरफ्तार; दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

ये भी पढ़ें: MP का 'वॉकिंग ट्री' ! कभी डकैतों का होता था ठिकाना... अब बना आकर्षक का केंद्र, 2 एकड़ में फैली हैं इसकी शाखाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close