Illegal Liquor: अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त, डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है कीमत

Dhar Police: धार एसपी के निर्देश पर धामनोद थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर और आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया. जप्त की गई शराब की बाजार कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि वाहन की कीमत 30 लाख रूपये बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dhar News: चुनाव की घोषणा के साथ ही नेता और राजनीतिक पार्टियां साम, दाम, दंड और भेद सभी तरीके अपना कर एक दूसरे को मात देने की जुगत में जुटे हैं. इसके साथ ही चुनाव में शराब की मांग को देखते हुए शराब के अवैध कारोबारियों की गतिविधियां भी तेज हो गई है. हालांकि, इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धार पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान, पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर और आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया. इस अवैध शराब की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

दरअसल, धार एसपी के निर्देश पर धामनोद थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अवैध शराब से भरा हुआ कंटेनर और आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया. जप्त की गई शराब की बाजार कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि वाहन की कीमत 30 लाख रूपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Gwalior News: दरोगा की दबंगई! अस्पताल में घुसकर स्टाफ के साथ की मारपीट, SP ने किया लाइन हाजिर
 

Advertisement

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

वहीं, धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब और अवैध शस्त्र को लेकर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था. इसी कड़ी में धामनोद टीआई और एसडीओपी ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरे हुए कंटेनर को पकड़ा. इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान गिरफ्तार ड्राइवर के पास शराब के वैध कागजात नहीं मिले. पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी इन्द्रजीत पिता वीर सिंह कश्यप उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज का रहने वाला है. पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया है.

Advertisement

हरियाणा से लाई जा रही थी शराब

इंद्री सिंगल वॉल्ट विस्की के 501 बॉक्स जब्त किए गए हैं. बताया जाता है कि ये शराब हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री तहसील से भरकर कोची केरला के लिए ले जा रहा था, लेकिन गुजरात की ओर जाते हुए इसे पकड़ लिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Indore News: मंदिर में हथियार लेकर पहुंचे तीन लोग फिर युवक के साथ की मारपीट, जानिए मामला 
 

Topics mentioned in this article