मध्य प्रदेश के धार जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौर से अलीराजपुर की ओर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को रोका. कार्रवाई के दौरान एक ट्रक चालक चलते वाहन से कूदकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया.
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई टांडा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह की गई. रोके गए दोनों ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी पाई गई. एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया कि ट्रक क्रमांक MP09 H 6890 और MP69 H 6121 को जब्त किया गया है. इन दोनों ट्रकों में इंदौर से अलीराजपुर की ओर अवैध रूप से माउंट बीयर की कुल 2700 पेटियां ले जाई जा रही थीं.
गुराड़िया वेयरहाउस से भरी गई थी शराब
गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक से पूछताछ में सामने आया है कि शराब इंदौर के समीप स्थित देव गुराड़िया वेयरहाउस से भरी गई थी और उसे अलीराजपुर की ओर सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर एक चालक को आरोपी बनाया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Betul News: 25 साल का इंतजार... उम्मीद टूटी तो खुद कुदाल-फावड़ा उठाकर सड़क बनाने निकल पड़े ग्रामीण
शराब की कीमत 88 लाख रुपये
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 88 लाख रुपये है, जबकि दोनों ट्रकों सहित कुल जब्ती का मूल्य लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंका गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, शराब कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.