Dhar News: दो ट्रकों से 88 लाख की बीयर जब्त, इंदौर से अलीराजपुर ले जाई जा रही थी, पुलिस पीछे लगी तो चलते ट्रक से कूदा चालक

ट्रक चालक से पूछताछ में सामने आया है कि शराब इंदौर के समीप स्थित देव गुराड़िया वेयरहाउस से भरी गई थी और उसे अलीराजपुर की ओर सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर एक चालक को आरोपी बनाया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के धार जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौर से अलीराजपुर की ओर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे दो ट्रकों को रोका. कार्रवाई के दौरान एक ट्रक चालक चलते वाहन से कूदकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया. 

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई टांडा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह की गई. रोके गए दोनों ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी पाई गई.  एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया कि ट्रक क्रमांक MP09 H 6890 और MP69 H 6121 को जब्त किया गया है. इन दोनों ट्रकों में इंदौर से अलीराजपुर की ओर अवैध रूप से माउंट बीयर की कुल 2700 पेटियां ले जाई जा रही थीं. 

ये भी पढ़ें- क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी, पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक 

गुराड़िया वेयरहाउस से भरी गई थी शराब 

गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक से पूछताछ में सामने आया है कि शराब इंदौर के समीप स्थित देव गुराड़िया वेयरहाउस से भरी गई थी और उसे अलीराजपुर की ओर सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर एक चालक को आरोपी बनाया है, जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Betul News: 25 साल का इंतजार... उम्मीद टूटी तो खुद कुदाल-फावड़ा उठाकर सड़क बनाने निकल पड़े ग्रामीण

शराब की कीमत 88 लाख रुपये 

पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 88 लाख रुपये है, जबकि दोनों ट्रकों सहित कुल जब्ती का मूल्य लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये आंका गया है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है, शराब कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

Valentine Week 2026: Rose Day से लेकर Kiss Day तक, कब क्या होता है? भूले तो रूठ सकती है प्रेमिका-पत्नी 

Topics mentioned in this article