नाबालिग ने मृत नवजात को दिया जन्म, अचानक पेट दर्द होने पर अस्पताल लाए थे परिजन, शादीशुदा आरोपी गिरफ्तार

Dhar Crime: सब इंस्पेक्टर चांदनी सिंगार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले के सागौर थाना क्षेत्र की दिग्ठान चौकी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग किशोरी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.  

दरअसल, बीते रविवार को किशोरी के पेट में अचानक तेज दर्द उठा, इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी चली गई. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि किशोरी गर्भवती है और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है. इसके बाद पीड़िता किशोरी ने उसी दिन मृत शिशु को जन्म दिया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सागौर थाना पुलिस और दिग्ठान चौकी पुलिस हरकत में आई. शुरुआती जांच में सामने आया कि पीड़िता किशोरी के साथ जनवरी 2025 में एक शादीशुदा आरोपी अमजद ने दुष्कर्म किया था. इस दौरान आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर, किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा. इससे डरकर पीड़िता चुप रही, उसने किसी को घटना के बारे में नहीं बताया. 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर चांदनी सिंगार ने बताया कि आरोपी अमजद से पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती 

ये भी पढ़ें:  Diwali: 1.25 लाख दीपों से सजा बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फोड़े पटाखे, कहा- 'फटने वाले लोगों से दूरी बनाएं'

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिवाली की रात AQI 400 पार, सुबह भोपाल में घुटा दम, 10 बजे तक भी नहीं सुधरे हालात, कैसी है आपके शहर की हवा?

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने हथियार डाले, लोगों ने फोड़े बम, जलाए दीए, लाल आतंक से प्रभावित रहे इलाकों में मनी भयमुक्त दिवाली

Advertisement

 

Topics mentioned in this article