Dhar Murder: मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी किनारे एक युवक का शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा. लोग पास पहुंचे तो शव देखकर हैरान हो गए. शव का सिर और प्राइवेट पार्ट काट हुआ था. शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि वह दो-तीन दिन पुराना है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, युवक का शव धरमपुरी थाना क्षेत्र के लुंहारा गांव में नदी किनारे पड़ा था. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वह पास पहुंचा, लेकिन शव की हालत देखकर घबरा गया. उसने तत्काल अन्य ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई.
यह भी पढ़ें- मंदसौर में महिला से दरिंदगी, आरोपी ने मारपीट भी की, फिर फोन लेकर भागा, जैसे-तैसे घर पहुंची पीड़िता; इलाज जारी
शव की पहचान बनी चुनौती
सूचना पर धरमपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद घटनास्थल से सबूत जुटाए गए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान की है. सिर, शरीर पर कपड़े और आसपास कोई अन्य चीज नहीं होने से युवक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें- पत्नी को होटल के सामने देख खौल गया पति का खून, गर्दन में हाथ डालकर पकड़ा और काट दी नाक, जानें मामला
गांव में हड़कंप मचा
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग नदी किनारे मवेशियों को चराने गए तो उन्होंने झाड़ियों के बीच शव देखा। सिर कटी लाश होने गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के इलाके और जिलों में गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी जुटाकर शव की पहचान के प्रयास किए जाएंगे. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
यह भी पढ़ें- दूल्हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार; जानें मामला
यह भी पढ़ें- अय्याशी से बढ़ा कर्ज, सट्टा खेला तो डूबा पैसा, फिर राहुल ने रची 86KG चांदी की लूट की झूठी कहानी, यहां फंस गया