विज्ञापन

MP DGP की हुई विदाई, सुधीर सक्सेना ने जाते-जाते ये कहा...

Sudhir Saxena Farewell: मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना की आज आधिकारिक तौर पर विदाई हो गई. उनके जाते-जाते भोपाल में खास विदाई परेड का आयोजन किया गया. अपने फेयरवेल में सक्सेना ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि संतोष और गर्व महसूस होता है.

MP DGP की हुई विदाई, सुधीर सक्सेना ने जाते-जाते ये कहा...
सुधीर सक्सेना को दी गई विदाई

MP DGP Farewell in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) के रिटायर होने के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम (Motilal Nehru Police Stadium), भोपाल में किया गया. परेड से पहले पुलिस महानिदेशक सक्सेना द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. परेड कमांडर IPS सोनाक्षी सक्सेना के नेतृत्व में आठ प्लाटून और पुलिस बैण्ड दल ने विदाई परेड की. सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने संबोधन में सुधीर सक्सेना ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हृदय की गहराईयों से उनका स्मरण करता हूं. समस्त शहीदों और उनके महान परिजनों के बलिदान के प्रति मैं अपना विनम्र अभिवादन प्रस्तुत करता हूं.

एमपी पुलिस का रहा है गौरवशाली इतिहास-सक्सेना

सुधीर सक्सेना ने कहा, 'मध्य प्रदेश पुलिस का एक अत्यंत ही गौरवशाली इतिहास रहा है. आजादी के समय जम्मू कश्मीर में कबाईली हमलों से मुकाबला करने में, हैदाराबाद में ऑपरेशन पोलो में, दक्षिण के भाषाई आंदोलन में, गोआ के स्वतंत्रता संग्राम में, नार्थ ईस्ट में नागालैंड व त्रिपुरा में, पंजाब व जम्मू कश्मीर के आतंकवाद में सभी स्थानों पर मध्यप्रदेश पुलिस के जाबांज जवानों व अधिकारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'

गर्व और संतोष है मुझे-पूर्व डीजीपी सक्सेना

सुधीर सक्सेना ने अपने सफर को याद करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश पुलिस में अपनी सेवा यात्रा को याद करते हुए मैं गर्व और संतोष का अनुभव कर रहा हूं. यह एक ऐसी यात्रा रही, जिसमें चुनौतियां थीं, कठिनाइयां थीं, लेकिन उससे भी कहीं अधिक सीखने, सहयोग करने और जनसाधारण की सेवा करने के लिए योगदान देने के अवसर थे.' उन्होंने कहा कि आज का यह विशेष दिन मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ है. एक ओर मध्य प्रदेश पुलिस परिवार के साथ बिताए गए अनमोल पलों की स्मृतियां हैं. 

'चुनावों को शांतिपूर्ण बनाने का किया प्रयास'

पूर्व डीजीपी एमपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव, लोक सभा चुनाव, पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव और कई उपचुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, जिसका आप सभी लोगों ने बहुत सफलतापूर्वक सामना किया. आपने जिस कुशलता से इस जिम्मेदारी का निर्वहन किया, उसकी चुनाव आयोग सहित सभी ओर सराहना की गई. ग्वालियर चम्बल जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में बिना किसी घटना के चुनाव संपन्न हो जाना एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि रही.

ये भी पढ़ें :- शिवराज सिंह फिर एक्शन में... अधिकारियों को दिए ये निर्देश

'राष्ट्रीय स्तर पर हुई एमपी की प्रशंसा' 

सुधीर सक्सेना ने कहा कि मध्य प्रदेश एटीएस ने राष्ट्र विरोधी व आतंकवादी तत्वों के विरूद्ध अत्यंत ही प्रभावी कार्यवाही की. मार्च 2022 में भोपाल में जेएमबी के माड्यूल को ध्वस्त करना एक ऐसी जोखिम भरी उल्लेखनीय कार्यवाही थी, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा की गई. मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यवाही के आधार पर पूरे देश के विभिन्न राज्यों में भी कार्यवाही हुई. इसके अतिरिक्त एचयूटी के माड्यूल को ध्वस्त करना, पीएफआई के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना भी मध्यप्रदेश एटीएस की कार्य कुशलता का द्योतक रहा.

ये भी पढ़ें :- 295 रुपए की लड़ाई, 7 साल का संघर्ष, उपभोक्ता ने Bank को सिखाया सबक, कंज्यूमर कोर्ट ने ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close