विज्ञापन

32 लाख रुपये की लूट का खुलासा, साथ में काम करने वाला ही निकला मास्टरमाइंड, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Dewas News: देवास पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र में हुई 32.62 लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई राशि में से 31.71 लाख रुपये बरामद किए हैं. लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक सोसायटी का सहकर्मी राम कुशवाह है, जो मास्टरमाइंड निकला.

32 लाख रुपये की लूट का खुलासा, साथ में काम करने वाला ही निकला मास्टरमाइंड, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
देवास पुलिस

Dewas Robbery: मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने टोंकखुर्द क्षेत्र में हुई 32.62 लाख रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई राशि में से 31.71 लाख रुपये बरामद किए हैं. 

पुलिस के अनुसार, लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक सोसायटी का सहकर्मी राम कुशवाह है, जो मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. 

ये आरोपी हुए गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम तोहिद शाह पिता तैय्यब शाह, आमिन शाह पिता आबिद शाह, कुन्दन सोलंकी पिता हरीश सोलंकी और राम कुशवाह पिता दशस्थ कुशवाह है. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र का उपयोग करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला? 

26 मार्च को दोपहर करीबन 03:30 बजे बाम जमुनिया स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित के सहायक सचिव मुकेश पटेल सहकारी संस्था कार्यालय जगुनिया से अपनी प्लेटिना गोटरसाइकिल की टंकी पर नीले रंग के स्कूल बैग में किसानों से वसूली की राशि र 32,62,700/- रखकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने जा रहा था. कुछ दूर जाने पर अमोना रोड पर बिना नम्बर की बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर सीने पर कट्टा अड़ाकर रूपयों से भरा बैग और बाइक की चाबी छीन ली और अमोना की तरफ भाग गये.

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द आलोक सोनी फोर्स के घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर गंभीर घटना से फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद देवास के आदेशानुसार घटनास्थल के आस-पास के गांव और सीमावर्ती जिलो के रास्तों पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर नाकाबंदी की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कर लूट में गया मधुका बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी, थाना प्रभारी पीपलरवां कमल सिंह गेहलोत, थाना प्रभारी कोतवाली  श्यामचन्द्र शर्मा और थाना प्रभारी सोनकच्छ दीपक यादव के नेतृत्व में आठ विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया.

आरोपियों ने जुर्म किया कबूल 

पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सूचना से संदिग्ध कुन्दन सोलंकी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ की गई. उसके द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ सहायक सचिव मुकेश पटेल की ओर से रेकी कर लूट की घटना करने की बात स्वीकार की गई. लूट की घटना में शामिल चार आरोपियो को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- 'जिनको लोग पूछते नहीं, उनको मोदी पूजता है', इन पांच प्वाइंट में जानें पीएम ने और क्या कहा...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close