Dewas Fire: MP के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और बच्चों समेत 4 लोगों की दम घुटने से मौत

Dewas Fire: मध्य प्रदेश के देवास के नया पुरा क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dewas Fire Latest News:  देवास शहर के नया पुरा क्षेत्र में एक घर में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी. हालांकि सूचना के बाद देवास नगर निगम की दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

दम घुटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. भीषण आग मदन सोलंकी के मकान में लगी है. मृतकों में 35 वर्षीय दिनेश कारपेंटर, 30 वर्षीय गायत्री काटपेंटर, इशिका (10 वर्ष), चिराग (7 वर्ष) हैं. 

दूध डेयरी में लगी थी आग

जानकारी के मुताबिक, मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दूध डेयरी का संचालन होता था. ये आग पहले दूध डेयरी में लगी और फिर ये विकराल रूप ले लिया. फिर आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं मृतक परिवार बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहता था. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. 

मृतक दिनेश डेयरी का संचालक थे

मृतकों में दिनेश कारपेंटर उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हुई है. मृतक दिनेश डेयरी का संचालक थे और बजेपुर के रहने वाले थे. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. हालांकि सूचना के बाद एसपी पुनीत गेहलोद मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Naxal Arrest: आखिरकार पकड़ा गया 10 जवानों को जान लेने वाला खूंखार नक्सली ताती, बस्तर में NIA को मिली बड़ी कामयाबी

ये भी पढ़े: Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला

Advertisement

Topics mentioned in this article