मध्य प्रदेश के देवास जिले में सत्ता के नशे में बेकाबू दबंगई का गंभीर सामना सामने आया है. नगर निगम के सभापति रवि जैन और उनके 8–10 साथियों पर आरोप है कि उन्होंने देर रात आरजे रेजिडेंसी, सिविल लाइन निवासी मनिंद्र गोथरा और उनके परिवार पर सार्वजनिक पार्किंग को लेकर बेरहमी से हमला कर दिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आ गया है. परिवार का आरोप है कि सभी लोग शराब के नशे में थे. कथित रूप से नशे में धुत्त रवि जैन और उसका गिरोह मनिंद्र गोथरा के परिवार पर टूट पड़ते नजर आ रहे हैं.
परिवार को घर के बाहर खींचकर मारा
सूत्रों के अनुसार, मामूली पार्किंग विवाद कुछ ही मिनटों में सत्ता के रौब का बर्बर प्रदर्शन बन गया. आरोप है कि पीड़ित परिवार को घर के बाहर खींचकर मारपीट की गई, गाली-गलौज और धमकाने की आवाजें भी वीडियो में सुनाई दे रही हैं.
घटना से दहशत में आए पीड़ित गोथरा परिवार ने देवास एसपी को लिखित शिकायत देकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. शहर भर में इस घटना की चर्चा तेज है और लोग सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद अब दबाव और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- लकवा की मार से छूटी किसानी, फिर खदान का पट्टा लेकर खेला 'जुआ', अब हीरे ने चमकाई पन्ना के किसान की किस्मत