Dewas Municipal Corporation: देवास नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को उज्जैन रोड स्थित आरके होटल एवं रेस्टोरेंट को सील करने की कर दिया. नगर निगम की इस कार्रवाई से शहर में बकाया संपत्ति कर वसूली को लेकर सख्त संदेश गया है.
राजस्व अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आर के होटल के संचालक द्वारा पिछले कई वर्षों से संपत्ति कर जमा नहीं किया जा रहा था. नगर निगम की ओर से बार बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसके बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया.अधिकारी ने बताया कि अंतिम नोटिस के बाद भी जब संचालक ने कर जमा नहीं किया, तो नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर आज आरके होटल एवं रेस्टोरेंट को सील किया गया है .
TI अमृतलाल का कमाल... दरवाजा तोड़ा, फंदे से उतारा और दिया CPR, चंद मिनट में लौटी धैर्य की सांसें
4 लाख 50 हजार का संपत्ति कर बकाया
राजस्व अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि होटल संचालक पर करीब 4 लाख 50 हजार रुपए का संपत्ति कर बकाया था. कई बार नोटिस देने के बावजूद कर जमा नहीं किया गया था. नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया कर जमा नहीं करने वाले अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी आगे इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. निगम की इस कार्रवाई से कर जमा होने के मामलों में तेजी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें...