एमजी अस्पताल में महिला गार्ड और परिजनों के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या वजह ?

MG hospital fight : देवास के एमजी अस्पताल में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला गार्ड और परिजनों के बीच मारपीट हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MG hospital fight video goes viral : देवास के एमजी हॉस्पिटल में एक महिला गार्ड द्वारा शिशु वार्ड में भर्ती महिला के परिजनों के साथ बदतमीजी और मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का आरोप है कि, महिला गार्ड ने उनसे 2 हजार रुपये की मांग की थी.  वहीं, वार्ड में जाने को लेकर उनका विवाद हुआ. इस दौरान महिला गार्ड ने आपा खोकर अन्य महिला से बदतमीजी की.

Advertisement

दोनों पक्षों के बयान दर्ज 

अब भर्ती महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत की है वहीं महिला गार्ड ने भी कोतवाली में शिकायत के लिए पहुंची है, जिससे यह मामला और पेचीदा हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाना कोतवाली पर महिला व उसके परिजन व महिला गार्ड मौजूद हैं.

Advertisement

परिजन शिकायत लेकर पहुंचे थाने

परिजनों का कहना है कि महिला गार्ड को हटाया जाना चाहिए. कारवाई होगी तभी हम शिकायत वापस लेंगे. शिवा कुशवाह की मां गुड्डी कुशवाह के साथ महिला गार्ड ने मारपीट की थी, जिसपर परिजन शिकायत दर्ज करने थाने पहुंचे है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- धार हत्याकांड : कलयुगी बेटे और दोस्त को आजीवन कारावास की सजा, खौफनाक थी वारदात की कहानी 

BJP क्यों मना रही है इंदौर में पहली बार 'बिहार दिवस' ? सीएम बोले '...हीरे ही हीरे भरे पड़े हैं'

Topics mentioned in this article