MP News: कांग्रेसी पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर किया देवास कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, जानिए क्या थी वजह...

Dewas News: लोकार्पण के बाद से आज तक लगभग 8 से 10 संजीवनी क्लीनिकों पर ताला लटका हुआ है. पार्षद और नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया कि उन सभी क्षेत्रों के रहवासी और मरीज उस बंद संजीवनी क्लीनिक की राह देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक कब शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dewas में कांग्रेस पार्षद ने दिया धरना

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में कांग्रेसी पार्षदों ने नाहर दरवाजा थाने के पास संजीवनी क्लीनिक आरोग्य मंदिर के बाहर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर बंद क्लीनिकों को शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की. कांग्रेसियों का कहना है कि शहरीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मप्र शासन द्वारा संजीवनी क्लीनिक आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केन्द्र 25-25 लाख रुपए की लागत से एक साल पहले बनाए गए थे. जिसका लोकार्पण लगभग 8-9 महीने पहले किया गया था,  जो कि एक चुनावी घोषणा थी.

लटका हुआ है 8 से 10 क्लीनिकों पर ताला

लोकार्पण के बाद से आज तक लगभग 8 से 10 संजीवनी क्लीनिकों पर ताला लटका हुआ है. पार्षद और नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया कि उन सभी क्षेत्रों के रहवासी और मरीज उस बंद संजीवनी क्लीनिक की राह देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक कब शुरू होगा. छोटे-छोटे उपचार व बीमारियों के लिए यह संजीवनी क्लीनिक बनाई गई थी, जिसका लाभ उन सभी क्षेत्रवासियों को आज तक नहीं मिल पाया और ना ही किसी स्वास्थ्य विभाग के डॉ. और कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई. यहां पर गंदगी भी अपने पैर पसार रही है. कुछ जगह ताले लगे हुए है और कुछ जगह असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसी लिए करोड़ों की लागत से बने संजीवनी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अतिशीघ्र शुरू किए जाने की गई मांग

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या देवास कि भोली जनता को संजीवनी कलीनिक का लाभ मिल पायेगा? आखिरकर आम जनता के पैसों का दुरूपयोग क्यों किया गया ये भी एक सवाल है. पार्षदों ने मांग की है कि अतिशीघ्र बंद पडे सभी संजीवनी क्लीनिकों को सुचारू रूप से शुरू किया जाए और डाक्टरों- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: लाडली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सीएम यादव इस तारीख को बहनों के खाते में डालेंगे 1,250 रुपये

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: अमृतसर एयरपोर्ट में दबोचा गया आरोपी, करोड़ों की धोखाधड़ी कर भाग गया था दुबई, जानें पूरा मामला 

Topics mentioned in this article