
MP NEWS: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास कस्बे में बुधवार तड़के बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. आत्माराम बाबा कॉम्प्लेक्स और जतरा मैदान के पास स्थित 13 दुकानों के ताले एक ही रात में तोड़ दिए गए. चोरों ने नकदी और जरूरी सामान पर हाथ साफ किया.
घटना का खुलासा सुबह हुआ, जब एक सब्जी विक्रेता ने टूटी हुई दुकानें देखीं और तत्काल दुकानदारों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने देखा कि कई दुकानों के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी में चोर की तस्वीर कैद
घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध चोर नजर आया है. वह पूरी तरह रेनकोट जैसे कपड़ों से ढका हुआ था. उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था और हाथों में दस्ताने थे. वीडियो फुटेज में वह आराम से ताले तोड़ते और सामान तलाशते दिख रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
चोरी की सूचना मिलने पर सतवास पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल चोरी गए सामान और नकदी का मूल्यांकन किया जा रहा है.
प्रारंभिक अनुमान है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है. दुकानदारों की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी.