Silver Door: 25 KG वजनी, 50 लाख रुपये की लागत... कोलकता की नेहा ने महाकाल मंदिर को दान किए चांदी का द्वार

Donated Silver Door to Mahakal Temple: नेहा ने लकड़ी पर 25 किलो चांदी की परत लगवाकर दो पल्ले बनवाए हैं. द्वार पर नंदी, ओंकार, त्रिशूल, कलश की आकृतियों के साथ फूल और बेलबूटे उकेरा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Devotee Neha Donated Silver Door to Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple) के गर्भगृह के लिए कोलकाता की एक श्रद्धालु ने 25 किलो वजनी चांदी का द्वार (Silver Door) दान किया है. यह द्वार करीब 50 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है. सोमवार, 15 दिसंबर को इस द्वार को विधि-विधान से पूजन कर गर्भगृह में लगाया गया है.

नेहा ने दान किए 50 लाख रुपये की चांदी का द्वार

कोलकाता निवासी निभा प्रकाश बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हैं. उन्होंने मंदिर के पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा से 
 लकड़ी पर 25 किलो चांदी की परत लगवाकर दो पल्ले बनवाए हैं. द्वार पर नंदी, ओंकार, त्रिशूल, कलश की आकृतियों के साथ फूल और बेलबूटे उकेरा गया है. करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनाए गए द्वार को निभा ने बाबा महाकाल मंदिर को दान किए.

निभा प्रकाश ने नवंबर माह में ये द्वारा दान किया था. हालांकि आज सभामंडप में नए द्वार का विधि-विधान से पूजन किया गया. यह पूजन निभा प्रकाश ने किया, जिसके बाद इसे गर्भगृह के बाहर स्थापित किया गया. 

द्वार की चली गई थी चमक

बता दें कि गर्भगृह में पूर्व से चांदी द्वार लगा था, लेकिन समय के साथ उक्त द्वार की चमक चली गई. वहीं अब बाबा की भक्त निभा ने नया चांदी का द्वार बनवाकर दान किया. उन्होंने यह नवंबर माह की अंतिम सप्ताह में दान किया था. लेकिन इसे अब विधि विधान से पूजन कर लगाया गया. इस दौरान मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने दानदाता निभा को भगवान का प्रसाद और दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha: सैनिटरी नैपकिन, बेरोजगारी से धान खरीदी तक... शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में गूंजा ये मुद्दा

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

Advertisement