Monsoon in Madhya Pradesh : मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, शुक्रवार को जिले भर में आकाशीय बिजली ने भारी तबाही मचाई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. शाम करीब 4 बजे, आकाशीय बिजली की वजह से सतना के डगडीहा गांव में दो छात्रों की मौत हो गई. हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र वरुण सिंह और आदर्श सिंह स्कूल से घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसी तरह गलबल गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से पुष्पेंद्र तिवारी की मौत हो गई.
सतना के कई इलाकों में मची तबाही
रामपुर इलाके के करमऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक, जिवेन्द्र पांडे की मौत हो गई. वहीं, जसो थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया, जिससे सूरज कोल, संजय कोल, और जानवी कोल बुरी तरह से झुलस गए. अमिरती गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर के अंदर मौजूद महिला और युवती बेहोश हो गईं. दोनों को गंभीर हालत में मझगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालघाट में 2 महिलाएं झुलसी
बलाघाट के हट्टा थाना के परसवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से कृषि कार्य कर रही दो महिलाएं घायल हो गईं. दोनों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं की पहचान धर्मकला मेश्राम (45) और उनकी बहू रीना मेश्राम (25) के रूप में हुई है. घटना के बाद से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें :
MP में आसामन से बरसी आफत, बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौत
प्रशासन ने दी घर में रहने सलाह
जिले में आकाशीय बिजली की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. प्रशासन ने लोगों को बिजली गिरने से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है. साथ ही कहा है कि तेज़ बारिश में बिना किसी कारण घर से न निकलें.
यह भी पढ़ें :