MP Weather News Today : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दोपहर को जब बारिश हुई तो लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल गए... लेकिन शाम होते-होते इसी बारिश ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. बारिश के साथ सतना (Satna) जिले में बिजली गिरने से एक राहगीर की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के सात सदस्य झुलस गए. बिजली की चपेट में आने वाले सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा मुरैना (Morena) जिले में भी मूसलाधार बारिश से जमकर कोहराम मच गया. जिल में बारिश और तेज़ आंधी से गुमटियां उड़ गई. इससे दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया. इसके साथ ही एक हॉस्पिटल में पेड़ गिरने से बिजली और काबिल का खंभा टूट गया. इस घटना में एक डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के बाद घेर भेजा गया.
बैतूल में एक ITI छात्र की मौत
देर शाम बैतूल (Betul) जिले से दर्दनाक खबर सामने आई. जिले के मुलताई में बिजली की चपेट में आने से एक ITI स्टूडेंट की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक खेत में सोयाबीन की बोवनी करने गया था. इस दौरान मौसम का मिजाज़ बदला और तेज़ बारिश होने लगी. तेज बारिश से बचने के लिए छात्र पेड़ के नीचे छिपा था. इसी दौरान आसमानी बिजली कहर बनकर टूट पड़ी. बिजली के संपर्क में आने से छात्र घायल हो गया. आपाधापी में छात्र को अस्पताल लेकर आया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया. इसी गांव में बीते दिन बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी.
अनूपपुर-सागर में भी कोहराम
देर शाम सागर जिले में भी मौसम ने करवट ली और तेजी से बिजली चमकते हुए पेड़ पर गिर गई. इस घटना में बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ी 27 बकरियों की मौत हो गई. घटना रहली के सहजपूरी गांव की बताई जा रही है. जहां तेज़ बारिश के बाद आसमानी बिजली का कहर दिखाई दिया. घटना में मवेशियों की मौत के बाद तहसीलदार पहुंचे. इधर, अनूपपुर में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बिजली की चपेट में आने से 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के पोस्टमॉर्टम कराए गए हैं. जिले की 5 बकरी भी बिजली के चपेट में आ गई है.
ये भी पढ़ें :
मध्य प्रदेश में मानसून दे रहा है दस्तक, जानिए किस जिले में कब होगी बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक, जानें कितनी फीसदी है बारिश होने की संभावना?