'लगातार खिसक रहा कांग्रेस का जन आधार', दिग्विजय सिंह के बयान पर ग्वालियर में डिप्टी सीएम ने कही ये बातें

Deputy CM in Gwalior: मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रविवार को ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेंगू को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से चौकन्नी है. साथ ही, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी बात रखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कई मुद्दों पर रखी अपनी बात

Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. मानसून के बाद डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले को पूरी तरह से बरसात में जो बीमारियां होती हैं, उसके लिए सजग और जो भी आवश्यक दवाइयां हैं जांच और टीकाकरण उन सबके लिए निर्देशित किया गया है. मेडिकल कॉलेज में नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस होती हैं.

ग्वालियर में डिप्टी सीएम का बयान

मानसूनी बीमारियों को लेकर डिप्टी सीएम का बयान

डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य अमले को बरसात की बीमारियों के लिए सजग किया गया है. भारत सरकार के निरोगी अभियान के अंतर्गत ग्वालियर में भी हर गांव के हर घर में आशा वर्कर के माध्यम से प्राइमरी जांच की जा रही है. इससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर राजेंद्र शुक्ल ने कही ये बात

राजेंद्र शुक्ल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर घर तिरंगा अभियान 10 से 15 अगस्त तक चलेगा. जैसे पिछले साल प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में एक देशभक्ति का ज्वार पैदा हो हर व्यक्ति के दिल और दिमाग में उसके लिए अपने घर की छत पर तिरंगा लहराए, ऐसा जो अभियान है, हमारी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस काम में आम आदमी को साथ में लेकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.'

ये भी पढ़ें :- 'शिक्षा तभी होगी पूरी, जब स्वास्थ्य भी ठीक हो', इंदौर में RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का खास संबोधन

Advertisement

आधारहीन बातें करना कांग्रेस की आदत - राजेंद्र शुक्ल

दिग्विजय सिंह के 2018 में 50 लाख फर्जी वोटर वाले बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आधारहीन बातें करना कांग्रेस की आदत हो गई है. उन्होंने कहा, 'उनका जन आधार लगातार खिसक रहा है, क्योंकि उन्होंने हमेशा ही ऐसी बातें की है, जो जनता के गले नहीं उतरती हैं. ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के बाद अब इनको बोलने का अधिकार इसलिए नहीं है, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के अड्डों को भी तबाह किया गया है.'

ये भी पढ़ें :- राहुल के बाद अब दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले-अपनी विश्वसनीयता साबित करनी चाहिए

Advertisement
Topics mentioned in this article