Dengue Danger! MP में डेंगू का कहर जारी, गुना में दो दिन के अंदर दो लोगों की गई जान 

Dengue in MP: मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गुना जिले से सामने आया है, जहां दो दिन के अंदर दो लोगों की जान जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिला अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे डेंगू के कई मरीज

Death by Dengue: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बरसात के बाद से डेंगू का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन अलग-अलग जिलों में डेंगू (Dengue) के कारण लोगों की जान जा रही है. इसका ताजा मामला गुना (Guna) जिले से सामने आया है. पिछले दो दिन के अंदर यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि लंबे समय से डेंगू गुना शहर सहित पूरे जिले में फैला हुआ है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) इसको लेकर अधिक सजग या एक्टिव नजर नहीं आ रहा है. निजी अस्पतालों में मरीज अपने इलाज के लिए मजबूर हो रहे हैं. जांच करने के लिए अगर सरकारी अस्पताल जाते भी हैं, तो उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.

कलेक्टर ने दिए जरूरी आदेश

गुना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने डेंगू के कारण मौत के बाद कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी सेवाएं अच्छे तरीके से मरीजों तक पहुंचाएं और हर संभव मदद मरीजों की करनी होगी. उन्होंने कहा, 'डेंगू को लेकर हम शहर में फॉग मशीन और अन्य तरीके से रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.'

एक महीने में पार हुआ 200 का आंकड़ा

सरकारी अस्पताल के मलेरिया वार्ड में मरीजों की संख्या अस्पताल प्रशासन के द्वारा कम बताई जा रही है, जबकि निजी अस्पतालों में लोग अधिक मात्रा में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं. बता दें कि पिछले एक महीने में ही गुना जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 200 से पार जा चुका है. फिर भी अस्पताल प्रशासन है कि खामोश होकर तमाशा देख रहा है और डेंगू की रोकथाम को लेकर कोई नई पहल नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों के बाद अलर्ट, रेलवे ने बनाया ये प्लान; अधिकारियों की दी जिम्मेदारी

Advertisement

प्रभारी मंत्री कर चुके हैं दौरा

मामला सामने आने के दो दिन पहले प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था और डॉक्टर और प्रशासन को मरीज को सभी सुविधा पहुंचाने के लिए निर्देश भी दिए थे. इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. गुना जिले में डेंगू से दो लोगों की मौत के बाद अगर अभी प्रशासन सचेत नहीं हुआ, तो आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ सरकार को हाई कोर्ट से फटकार, रिटायर्ड इंस्पेक्टर से विभाग नहीं कर सकता वसूली; ड्यूस का तत्काल करें भुगतान

Advertisement
Topics mentioned in this article