विज्ञापन

Dial 100 Service Closed: 15 अगस्त से डायल 100 सेवा होगी बंद, अब MP में दौड़ेगी नई डायल 112, जानिए खासियत

Dial 112 service started in MP: मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से डायल 100 सेवा समाप्त हो जाएगी.हालांकि इसकी जगह अब डायल 112 सेवा शुरू की जाएगी.

Dial 100 Service Closed: 15 अगस्त से डायल 100 सेवा होगी बंद, अब MP में दौड़ेगी नई डायल 112, जानिए खासियत

Dial 100 Service Closed in MP: मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से डायल 100 सेवा बंद जाएगी. हालांकि प्रदेश में नई डायल सेवा शुरू (Dial 112 service started in MP) होगी और डायल 112 इमरजेंसी नंबर के रूप में पहचाना जाएगा. 15 अगस्त से प्रदेशवासी अपराध, आग, आपदा के लिए इस नंबर को डायल कर सकेंगे. प्रदेश में 15 अगस्त से 1200 फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (FRV) दौड़ेंगे, जो तकनीकी रूप से अधिक उन्नत और तेज रिस्पॉन्स देने वाली होगी.

डायल 112 सेवा के लिए 1200 गाड़ियों की होगी तैनाती

डायल 112 सेवा के तहत 1200 नई गाड़ियां प्रदेशभर में तैनात की जाएंगी, जो राज्य के 55 जिलों में दौड़ेगी. साथ ही एक नया कॉल सेंटर भी बनाया जाएगा और इसे सेंट्रल सर्वर से जोड़ा जाएगा. ये गाड़ियां जीपीएस (GPS) और वायरलेस सिस्टम से लैस होगी. बता दें कि डायल 112 सेवा पहले से ही हरियाणा और राजस्थान में चल रही है.

2015 में डायल 100 सेवा की हुई थी शुरुआत

मध्य प्रदेश में डायल100 सेवा की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. पहले इस सेवा की जिम्मेदारी बीवीजी कंपनी को दी गई थी, लेकिन बाद में जीवीके कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई. यह राज्य में एम्बुलेंस सेवाओं (Ambulance Service) का संचालन भी करती है.

ये भी पढ़े: इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश सिंह बैश सड़क दुर्घटना में घायल, गाड़ी में परिवार के 7 लोग थे सवार, इलाज जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close