
Mauganj News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले के हनुमना कोर्ट परिसर स्थित स्टोनोग्राफर (Stenographer) श्रीकांत मिश्रा की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. गुरुवार की सुबह उनका शव उनके ही रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक श्रीकांत मिश्रा (50 वर्ष), ग्राम पिपरा, पोस्ट नौढिया थाना लौर देवतालाब के निवासी थे और हनुमना कोर्ट में नजीर के पद पर पदस्थ थे. परिजनों को हनुमना थाना ने सूचना दी कि श्रीकांत की तबीयत बिगड़ गई है. लेकिन, जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. श्रीकांत का शव रूम में जमीन पर बेसुध पड़ा मिला. शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव हो सकेगा.
बेटी के मैसेज पर नहीं मिला रिप्लाई, फिर आया कॉल
मृतक की बड़ी बेटी निधी ने मीडिया को बताया कि बुधवार को पिता से उनकी बातचीत हुई थी. इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर कई मैसेज किए, लेकिन श्रीकांत ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अगले दिन हनुमना थाने से कॉल आया कि "आपके पिताजी की तबीयत खराब है". इसके बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि श्रीकांत का शव रूम के जमीन पर पड़ा हुआ था. इसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :- MPBSE Supplementary Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, यहां देखे परिणाम
हत्या की जताई आशंका
बेटी निधी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि जब वे पिता के रूम में पहुंचीं, तो उनका शरीर शटर के पास पड़ा था. हाथ में तीन-चार छेद जैसे निशान, हल्का खून, गले में काले निशान और शरीर के बाईं ओर राइसेस (सूजन या उभरे हुए हिस्से) दिखाई दिए. इन परिस्थितियों ने मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, हनुमना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह अचानक हुई प्राकृतिक मौत है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है.
ये भी पढ़ें :- Heavy Rains: जल प्रलय से टूटा MP-CG का संपर्क, लगातार हो रही बारिश से पूरा जिला जलमग्न!