धार के जंगल में एक ही फंदे से लटकते मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या या कत्ल?

संभावनाएं जताई गई हैं कि लाशें करीब 3-4 दिन पुरानी हैं, जिनमें बीतें दिनों बारिश के चलते सड़न की स्थिति पैदा हो गई थी. युवती के मामले में जानकारी मिली है कि 14 नवंबर को वह बकरी चराने के लिए जंगल गई थी. उसके बाद घर नहीं लौटी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सांकेतिक फोटो

Dhar News : तिरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोड़वा में मंगलवार दोपहर को जंगली इलाके में पेड़ से लटके युवक-युवती के शव मिले थे. दोनों शव एक ही फंदे से लटके हुए थे. क्षेत्र के ग्रामीणों ने जंगल के ऊपरी इलाके में पहुंचने पर यह नजारा देखा. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लिया है. दोनों शवों को इंदौर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की दिशा तय होगी. फिलहाल मृतकों की पहचान हो गई है. 

परिजनों ने की मृतकों की पहचान

दोनों युवक-युवती गांव जोड़वा के ही निवासी हैं. दोनों मृतकों के शव एक ही फंदे से लटके हुए मिले हैं. पूर्व में जिले में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इधर पुलिस आत्महत्या के अतिरिक्त अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मृतक युवक की पहचान औंकार के रूप में हुई है. वहीं मृतिका की पहचान युवती बसंती के रूप में हुई है. शव जहां बरामद हुए हैं उसे जोड़वा और बाकलीकलां जंगल क्षेत्र कहा जाता है. शव पहाड़ी के ऊपरी हिस्से की ओर थे. यहां पर ग्रामीणों की आवाजाही कम रहती है. यही कारण रहा कि शव सड़ने के बाद उनकी जानकारी मिल पाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : कलयुगी मां-बाप ने नवजात को कूड़े में फेंका, रोने की आवाज सुन महिला ने दी नई जिंदगी

Advertisement

बकरी चराने गई थी जंगल

संभावनाएं जताई गई हैं कि लाशें करीब 3-4 दिन पुरानी हैं, जिनमें बीतें दिनों बारिश के चलते सड़न की स्थिति पैदा हो गई थी. युवती के मामले में जानकारी मिली है कि 14 नवंबर को वह बकरी चराने के लिए जंगल गई थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. मृतिका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी. इधर 15 दिन बाद जंगल में युवती की लाश मिली है. वहीं युवक भी कई दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने उसके गायब होने पर मजदूरी के लिए जाने की बात सोचकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dhar News: बिन मौसम की बरसात पड़ी भारी, आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत

हाथ-पैर पर चोट के निशान

मौके से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. बारिश में भीगने के कारण वह बंद है. पुलिस ने इसे जांच साक्ष्यों में शामिल कर लिया है. शव सड़ने के साथ चोटिल भी हैं. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जंगली जानवरों ने उन्हें चोटिल किया है. युवती के पैर पर अज्ञात जानवर के निशान होने की जानकारी मिली है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि यह आत्महत्या है या फिर किसी वारदात को अंजाम दिया गया है.

Topics mentioned in this article