Mukhyamantri Tirth Darshan Yojna: सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के चर्चित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को जिले के 200 वरिष्ठ नागरिकों को भगवान तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन के लिए रवाना किया. दतिया कलेक्टर ने 200 तीर्थ यात्रियों को लेकर भगवान तिरुपति बालाजी जा रही ट्रेन को रवाना किया.
ये भी पढ़ें-Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की किस्मत ने मारी पलटी, MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास
प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है सरकार
गौरतलब है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को निः शुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश के बुजुर्गों के सम्मान और आत्मसम्मान को सुदृढ़ कर रहा है.
दतिया के 200 तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत दतिया जिले के 200 तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी की पावन तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किए गए. तिरुपित बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे जिले के 200 बुजुर्गों को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने रवाना किया. कलेक्टर ने तीर्थ यात्रियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं.
प्रत्येक तीर्थयात्री से भेंट कर कलेक्टर ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
दतिया जिला कलेक्टर ने प्रत्येक तीर्थयात्री से व्यक्तिगत भेंट कर उनके सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय तीर्थ यात्रा की कामना करते हुए कहा कि बुजुर्गों का सम्मान और उनका आशीर्वाद समाज की सबसे बड़ी पूंजी है, और इसी भावना से प्रशासन जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ता है.
ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा