Damoh News: मंगलसूत्र चोरी करने वाली महिलाएं UP के 'नोना' की सदस्य, नवरात्रि में मंदिरों में की थी वारदात

Damoh News: टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय बताया कि यह नोना गिरोह कई अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदात में संलिप्त पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, आगे जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Damoh Crime News: नवरात्रि के दौरान दमोह के बड़ी देवी मंदिर और हटा के चंडीजी मंदिर में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र झपटने वाली दो महिलाएं उत्‍तर प्रदेश के 'नोना' गिरोह की सदस्य निकलीं. ये महिलाएं सीसीटीवी में चोरी करती हुई कैद हुई थीं। मामले की जांच के लिए पुल‍िस की टीम उनके गांव पहुंची तो पूछताछ में उनके गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आई.

हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 28 मई की घटना के बाद दो महिला आरोपियों- कुंजी देवी और कुंभी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने कुछ नहीं कहा था, फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश मूल होना स्वीकार किया. कुंभी देवी अर्जुनपुर थाना, जिला जौनपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं, जबकि मंजू देवी बंजरहा, गोरखपुर की रहने वाली है. उनकी दो साथी सुनीता और सविता अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. जांच के लिए पुल‍िस की टीम उनके गांव पहुंची तो उनके 'नोना' गिरोह से जुड़े होने की बात सामने आई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी के बाद मंगलसूत्र हटा के डाइट कैंपस के पास एक मकान के पीछे छिपा दिए थे. उनके पास से दो मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं जिनका वजन लगभग 25-25 ग्राम बताया जा रहा है, इनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है. टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय बताया कि यह नोना गिरोह कई अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदात में संलिप्त पाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्‍वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'ज‍िसकी लाठी उसकी भैंस', हरदा का PM कॉलेज बना राजनी‍त‍ि का अखाड़ा, अतिथि विद्वान को बनाया 'तमाशा'; जानें मामला

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

Advertisement

Topics mentioned in this article