शराबबंदी, फेक तस्‍वीर और विवाद, कुशवाहा को क्‍यों धोने पड़े ब्राह्मण युवक के पैर, दमोह कांड की पूरी कहानी

Damoh News: इस मामले की कहानी स‍िर्फ इतनी ही नहीं है कि कुशवाहा समाज के युवक को सजा देकर ब्राह्मण के पैर धुलवाए गए. इसकी शुरुआत ब्राह्मण युवक द्वारा शराबबंदी के फैसले के खिलाफ काम करने और फ‍िर सामने आई एक फेक तस्‍वीर के कारण हुई. जानिए क्‍या है पूरा मामला

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Damoh Kushwaha Youth Wash Brahmin's Feet : मध्‍य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव में कुशवाहा समाज के एक युवक का वीड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धोकर माफी मांगता नजर आ रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद थाना पटेरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, पुलिस की टीम गांव का लगातार दौरा भी कर रही है. लेकिन, इस मामले की कहानी स‍िर्फ इतनी ही नहीं है कि कुशवाहा समाज के युवक को सजा देकर उससे ब्राह्मण के पैर धुलवाए गए. इस मामले की शुरुआत ब्राह्मण युवक द्वारा शराबबंदी के फैसले के खिलाफ काम करने से होती है. आइए, अब इसे विस्‍तार से समझते हैं...

शराबबंदी का न‍ियम तोड़ने से शुरुआत, पैर धोने तक पहुंची बात

दरअसल, पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव में बीते दिनों शराबबंदी का फैसला किया. गांव के सभी लोगों ने तय किया कि कोई भी अब शराब नहीं बेचेगा. अगर, कोई ऐसा करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद गांव में रहने वाले ब्राह्मण समाज का युवक अन्नू पांडे शराब बेचते पकड़ा गया. उसकी सजा का फैसला हुआ, जिसके त‍हत अन्‍नू ने पूरे गांव में घूमकर माफी मांगी और 2100 रुपये का जुर्माना भी द‍िया. यह मामला यहीं खत्‍म होना चाहिए था, लेक‍िन कुशवाह समाज से आने वाले पुरुषोत्तम ने अन्नू पांडे की AI से जूते की माला पहने एक फेक तस्‍वीर और उसे सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट कर द‍िया. फोटो सामने आते ही गांव में व‍िवाद बढ़ गया. इसके बाद पुरुषोत्तम कुशवाह ने वह पोस्‍ट डिलीट कर दी. लेक‍िन, तब तक मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा कि इसके बाद ब्राह्मण समाज की ओर से पुरुषोत्तम से अन्नू के पैर धोकर माफी मांगने को कहा गया. इसके बाद पुरुषोत्तम ने अन्नू के पैर धोकर माफी मांगी और 5100 रुपये का जुर्माना भरा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसके वीडियो बना ल‍िए जो अब सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे है. वीड‍ियो सामने आने के बाद थाना पटेरा पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है.

अब पढ़िए, क्‍या बोले अन्‍नू और पुरुषोत्तम?

उसने जो गलती की, उसकी माफी मांगी- अन्‍नू

कुशवाह और ओबीसी समाज के लोग पैर धोने के वीडियो को राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुरुषोत्तम और मेरा गुरु शिष्‍य का रिश्‍ता है, जिसके कारण उसने अपनी इच्‍छा से मेरे पैर धुले थे. उसने जो गलती की थी, उसकी माफी मांगी थी. अगर, ओबीसी समाज से इससे परेशानी हुई तो मैं इसके लिए उनसे माफी मांगता हूं. मेरा आग्रह है क‍ि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बन बनाएं.

किसी तरह की कार्रवाई न की जाए- पुरुषोत्तम

मेरी जो वीड‍ियो वायरल की जा रही है वो गलत है. कुछ लोग इसे सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं. मैंने जो गलती की थी, उसकी मैंने माफी मांगी थी. वे मेरे पारिवारिक गुरु हैं, इसलिए मैंने उनके पैरे धोए थे. मैं कलेक्‍टर, एसपी और थाना प्रभारी से भी आग्रह करता हूं कि मेरे वीडियो को लेकर किसी भाी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाए.

Advertisement

ओबीसी समाज करेगा आंदोलन

पैर धोने का वीडियो सामने आने के बाद ओबीसी संगठन की ओर से मामले में आंदोलन करने का ऐलान किया गया है. हलांकि, इसे लेकर अभी तक ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आई है. राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने भी वीडियो को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्‍होंने एक्‍स कर लिखा था कि ऐसा क्‍या हुआ कि पुरुषोत्तम कुश्‍वाह को अनुज पांडेय के पैर धोने पड़े.

पुल‍िस ने अब तक क्‍या कार्रवाई की?

दमोह एसपी ने बताया कि मामले में थाना पटेरा पुल‍िस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुल‍िस की कार्रवाई जारी है, पुल‍िस की टीम लगातार गांव का भ्रमण कर रही है. घटना से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा रहे है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का जवान घायल, ड्यूटी के दौरान चपेट में आया, सर्च ऑपरेशन शुरू

ये भी पढ़ें: 'टैक्‍स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Topics mentioned in this article