चूल्हे की चिंगारी ने बुझाया घर का चिराग, माता-पिता के सामने जिंदा जल गया चार महीने का मासूम, दर्दनाक मौत

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेत किनारे बनी एक झोपड़ी में आग लगने से चार महीने के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना के समय माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, जबकि बच्चा झोपड़ी में सो रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसा तारखेड़ा में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के पास वेयरहाउस के नजदीक खेत किनारे बनी झोपड़ी में आग लगने से चार महीने का मासूम जिंदा जल गया.

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ठाकुर अपने परिवार के साथ रात में खेत पर था. जहां बने चूल्हे आग जल रही थी और उसका चार महीने का बेटा अंदर सो रहा था. परिवार के लोग झोपड़ी से करीब 600 से 700 मीटर दूर खेत में पानी देने का काम कर रहे थे. इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने घास की झोपड़ी में आग भड़का दी. कुछ ही देर में आग ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. झोपड़ी जलते देख परिवार के लोग उस ओर भागे, लेकिन तक तक बहुत देर हो चुकी थी.

MP Weather Today: बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, पचमढ़ी से भी ठंडा कल्याणपुर, पारा 5 डिग्री से नीचे, आगे कैसा रहेगा मौसम?

परिवार में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कुछ ही देर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदोरिया और एसडीएम आर एल बागरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मासूम की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. रोता बिलखता पिता मर चुके मासूम को सीने से चिपकाए पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा तो उसके साथ मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा

18 साल में 10वीं बार मां बनी महिला, बेटे को दिया जन्म, सबसे बड़े बेटे की उम्र 17; हाई रिस्क डिलीवरी सफल

Topics mentioned in this article