दमोह में कुशवाह से पैर धुलवाने वाला ब्राह्मण युवक गिरफ्तार, दोनों ने वीडियो जारी कर कही थी यह बात, जानें मामला

Damoh Feet-Washing Case Update News: आरोपी ब्राह्मण युवक की गिरफ्तारी के बाद दमोह कलेक्टर और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा- एआई से बनाई गई तस्वीरों और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण यह विवाद भड़का था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Damoh Feet-Washing Case Update: दमोह जिले के सतरिया गांव में कुशवाह समाज के युवक से पैर धुलवाने वाले ब्राह्मण युवक को पुल‍िस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के साथ उसके सहयोगियों को भी पुल‍िस ने पकड़ा है. पैर धुलवाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. ओबीसी समाज ने मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.

आरोपी ब्राह्मण युवक की गिरफ्तारी के बाद दमोह कलेक्टर और एसपी ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि एआई से बनाई गई तस्वीरों और वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण यह विवाद भड़का था. उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एआई जनरेटेड कंटेंट का उपयोग सोच-समझकर किया जाना चाहिए, क्योंकि आपका एक पोस्ट समाज में तनाव पैदा कर सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें सतरिया गांव में तैनात हैं.

क्‍या है मामला?

दरअसल, पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव में बीते दिनों शराबबंदी का फैसला किया. गांव के सभी लोगों ने तय किया कि कोई भी अब शराब नहीं बेचेगा. अगर, कोई ऐसा करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद गांव में रहने वाले ब्राह्मण समाज का युवक अन्नू पांडे शराब बेचते पकड़ा गया. उसकी सजा का फैसला हुआ, जिसके त‍हत अन्‍नू ने पूरे गांव में घूमकर माफी मांगी और 2100 रुपये का जुर्माना भी द‍िया. यह मामला यहीं खत्‍म होना चाहिए था, लेक‍िन कुशवाह समाज से आने वाले पुरुषोत्तम ने अन्नू पांडे की AI से जूते की माला पहने एक फेक तस्‍वीर और उसे सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट कर द‍िया. फोटो सामने आते ही गांव में व‍िवाद बढ़ गया. इसके बाद पुरुषोत्तम कुशवाह ने वह पोस्‍ट डिलीट कर दी. लेक‍िन, तब तक मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा कि इसके बाद ब्राह्मण समाज की ओर से पुरुषोत्तम से अन्नू के पैर धोकर माफी मांगने को कहा गया. इसके बाद पुरुषोत्तम ने अन्नू के पैर धोकर माफी मांगी और 5100 रुपये का जुर्माना भरा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसके वीडियो बना ल‍िए जो अब सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे है. वीड‍ियो सामने आने के बाद थाना पटेरा पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

Advertisement

अन्‍नू ने कहा था- उसने जो गलती की, उसकी माफी मांगी

कुशवाह और ओबीसी समाज के लोग पैर धोने के वीडियो को राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. पुरुषोत्तम और मेरा गुरु शिष्‍य का रिश्‍ता है, जिसके कारण उसने अपनी इच्‍छा से मेरे पैर धुले थे. उसने जो गलती की थी, उसकी माफी मांगी थी. अगर, ओबीसी समाज से इससे परेशानी हुई तो मैं इसके लिए उनसे माफी मांगता हूं. मेरा आग्रह है क‍ि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बन बनाएं.

पुरुषोत्तम ने कहा- किसी तरह की कार्रवाई न की जाए

मेरी जो वीड‍ियो वायरल की जा रही है वो गलत है. कुछ लोग इसे सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं. मैंने जो गलती की थी, उसकी मैंने माफी मांगी थी. वे मेरे पारिवारिक गुरु हैं, इसलिए मैंने उनके पैरे धोए थे. मैं कलेक्‍टर, एसपी और थाना प्रभारी से भी आग्रह करता हूं कि मेरे वीडियो को लेकर किसी भाी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  रात में गर्भपात, खाट पर महिला, जान बचाने के लिए अस्‍पताल पहुंचना 'जंग' से कम नहीं, बस्तर के हेल्थ सिस्टम का सच

ये भी पढ़ें: Cough Syrup Case: जहरीला सिरप बनाने वाली कंपनी पर FIR, ईडी को इनकी तलाश, ठिकानों पर छापेमारी जारी

Advertisement