विज्ञापन

'मैंने मेहनत करके बनाया विधायक, बेवफा निकली बीबी...' दमोह की पूर्व विधायक के पति ने कोर्ट से लगाई गुहार, जानें - पूरा मामला

Damoh Ex MLA: दमोह जिले में पूर्व विधायक रही सोना बाई के पति ने न्याय के लिए कोर्ट का रुख किया है. पति का कहना है कि उसे उसकी पत्नी से गुजारा भत्ता दिलवाया जाए. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते है.

'मैंने मेहनत करके बनाया विधायक, बेवफा निकली बीबी...' दमोह की पूर्व विधायक के पति ने कोर्ट से लगाई गुहार, जानें - पूरा मामला
पूर्व विधायक के पति ने कोर्ट में लगाई अर्जी

Damoh ki Khabar: अब तक पत्नियों को पढ़ा लिखाकर अफसर बनाने के बाद पतियों को छोड़ने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन अब राजनीति के क्षेत्र में पत्नी की बेवफाई का मामला सामने आया है. नेत्री पत्नी की बेवफाई से दुखी पति को जीवन यापन के लाले पड़ रहे हैं और पीड़ित पति ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनकी नेता पत्नी से उन्हें गुजारा भत्ता दिलाया जाए. मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले से सामने आया है. इस जिले के पथरियां से भाजपा (BJP) की विधायक रही सोना बाई (Sona Bai) अहिरवाल के पति सेवक राम (Sewak Ram) ने जिला कोर्ट के कुटुंब न्यायालय में गुजारा भत्ता दिखाए जाने की अर्जी लगाई है. सेवक ने कोर्ट में अर्जी लगाते हुए हर महीने 25 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने की मांग की है. बता दें कि सोना बाई साल 2003 से 2008 तक भाजपा की विधायक रही हैं और इस दौरान वो बेहद सुर्खियों में भी रही थी.

पति ने कहा ये बात

एससी वर्ग की महिला नेत्री होने की वजह से आज भी भाजपा की राजनीति में सोना बाई सक्रिय हैं और जिले और प्रदेश में वीवीआइपी विजिट और बड़े समारोहों में सोना बाई को भाजपा बराबर तबज्जो देती है. पूर्व विधायक के पति सेवक राम ने सिर्फ कोर्ट में अर्जी भर नहीं लगाई, बल्कि मीडिया के सामने आकर अपनी बात कही. सेवक राम के अनुसार, शादी के बाद सब सही चल रहा था और उनकी पत्नी ने राजनीति में आने की इक्षा जाहिर की, तो क्योंकि सेवक इलाके में छोटी-मोटी राजनीति का हिस्सा थे, लिहाजा उन्होंने अपनी पत्नी को इस क्षेत्र में आगे लाने की कोशिश की और दमोह से लेकर भोपाल और दिल्ली तक वो सोना बाई को लेकर गए और उनकी मेहनत सफल हुई.

ये भी पढ़ें :- Mahakaleshwar Mandir में चार साल में दान के आंकड़े हुए चार गुना, जानें - कितने भक्त हर दिन करते हैं महाकाल लोक के दर्शन

विधायक बनने के बाद से बदला व्यवहार

सेवक के मुताबिक, विधायक बनने के बाद सोना बाई का व्यवहार उनके साथ बदल गया. बड़े-बड़े नेताओं से संपर्क होने के बाद वे पति के साथ बेरुखी से पेश आने लगी. पूर्व विद्यायक के पति सेवक बताते हैं कि राजनीति में मुकाम हासिल करने के बाद सोना बाई ने 2009 में उनका साथ छोड़ दिया. बिना तलाक के वो उनका साथ छोड़ गई और सागर में रहने लगी. दमोह जिले में वो राजनीति में सक्रिय हैं. उनके पास जमीन जायजाद गाड़ी सब है और बराबर पूर्व विधायक के नाते उन्हें सरकार पेंशन भी दे रही है. लेकिन, सेवक के सामने खाने के लाले पड़े है. सेवक दिव्यांग भी है.

ये भी पढ़ें :- "पुलिस को बताया तो खत्म कर देंगे..."ऑटो चालक और पैसेंजर को बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा, शीशे फोड़े और पैसे भी लूटकर ले गए 

कोर्ट ने की अर्जी स्वीकार

वकील नितिन मिश्रा के मुताबिक, कोर्ट ने सेवक की अर्जी स्वीकार कर ली है और अब विधिवत नोटिस जारी होगा और पूर्व विधायक सोना बाई को कोर्ट में तलब किया जाएगा. सुनवाई के बाद कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. मामला कोर्ट में आने के बाद पूर्व विधायक फिलहाल मीडिया के सामने आने से बच रही है और उनकी प्रतिक्रिया का सबको इंतजार है.

ये भी पढ़ें :- Martyr Status: ग्वालियर के सुशील शर्मा को मिलेगा 'शहीद' का दर्जा, मुंबई टेरर अटैक में बचाई थी सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान! 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close