Cyber Fraud: सीधी में युवक के घर से साइबर फ्रॉड के इतने रुपए मिले कि पुलिस रह गई दंग

Cyber Crime: सीधी कोतवाली पुलिस एवं कुसमी व कर्नाटक पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि आरोपी के घर से जप्त हुई है. जिसे पुलिस द्वारा बोरियों में भरकर के ले गई है. अभी पूछताछ में कुछ और खुलासा होगा, क्योंकि पूछताछ का सिलसिला अभी जारी है.

Advertisement
Read Time: 4 mins

Cyber Crime in Madhya Pradesh: वैसे तो साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की खबरें आती रहती हैं लेकिन यह खबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) के कुसमी थाना (Police Station) क्षेत्र की है, जहां एक युवक के घर से एक करोड़ रुपए से अधिक की नगद राशि (Cash) जप्त की गई है. इस पैसे को पुलिस द्वारा बोरियों में भरकर ले जाया गया है. कई दिनों से कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) एवं कर्नाटक की बेल्लारी पुलिस सीधी में इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी. जिस पर यह खुलासा हुआ है कि साइबर फ्रॉड के जरिए सीधी के युवक के खाते में दो करोड़ से अधिक की राशि डाली गई.

अग्रवाल फर्म को भेजी जा रही थी राशि

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेल्लारी में अग्रवाल फर्म संचालित है. जहां व्यापारियों द्वारा लेन-देन की राशि इस फर्म में भेजी जा रही थी, लेकिन साइबर फ्रॉड के जरिए फर्म के खाते को हैक (Account Hack) कर दिया गया, जिसके चलते भेजी जाने वाली राशि फर्म के खाते में ना पहुंचकर साइबर फ्रॉड के फर्जी बैंक खाते में जाने लगी. काफी दिनों के बाद जब लेनदेन के विवरण का मिलान किया गया तो पता चला यह राशि अग्रवाल फर्म के खाते में ना जाकर कहीं और अन्य खाते में जा रही है. इसकी शिकायत अग्रवाल फार्म के द्वारा साइबर शाखा में की गई.

Advertisement

सीधी पहुंची कर्नाटक की बेल्लारी पुलिस

साइबर फ्रॉड के संदेह पर उक्त खाते की जांच पड़ताल करते हुए कर्नाटक बेल्लारी पुलिस सीधी पहुंची और यहां सीधी पुलिस की सहायता से खाते की जांच पड़ताल में जुट गई. इसके बाद पता चला कि यह खाता कुसमी थाना अंतर्गत बजवई निवासी अजय जायसवाल का है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. बताया गया कि उक्त युवक 1 करोड़ 15 लाख की राशि को अपने खाते में आने के बाद अलग-अलग कियोस्क सेंटरों को भेज कर नगदी प्राप्त कर लिया है. इसके अलावा कई अन्य बैंक खातों में भी राशि को भेजी गई है. जब आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक के द्वारा कियोस्क सेन्टरों से राशि को निकाल कर घर में रखा गया है.

Advertisement

बोरियों में भरकर ले गए रुपए

सीधी कोतवाली पुलिस एवं कुसमी व कर्नाटक पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि आरोपी के घर से जप्त हुई है. जिसे पुलिस द्वारा बोरियों में भरकर के ले गई है. अभी पूछताछ में कुछ और खुलासा होगा, क्योंकि पूछताछ का सिलसिला अभी जारी है. यह भी बताया गया कि आरोपी के द्वारा पहले तरह-तरह की बातें कहीं जा रही थी लेकिन जब कियोस्क सेंटरों तक पुलिस की नजर पहुंची और पड़ताल की गई तो यह जानकारी मिली कि संबंधित युवक के द्वारा ही खाता खोलकर कियोस्क में यह राशि अपने खाते से ट्रांसफर की गई थी जिसे बाद में कुछ राशि कमीशन के तौर पर देकर के वापस हासिल कर ली गई थी.

Advertisement

अभी एक करोड़ की वसूली बाकी

यह साइबर फ्रॉड 2 करोड़ रुपए से अधिक का है, जिसमें से एक करोड़ की राशि बरामद हो गई है जबकि एक करोड़ की राशि को बरामद होना शेष है. पुलिस इसके लिए बराबर जांच पड़ताल कर रही है. पिछले दिनों से चल रही कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है.

युवक के घर से बरामद हुई राशि : SP

सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा ने बताया कि कर्नाटक के बेल्लारी के साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस सीधी पहुंची है जिसके द्वारा जांच पड़ताल सीधी पुलिस के सहयोग से की जा रही है. कुसमी थाना के बजवई निवासी युवक है आगे की जांच पड़ताल अभी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 

Cyber Fraud की सारी हदें पार, रिटायर्ड बैंक अधिकारी के साथ ऐसे कर गए 51 लाख रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें : 

Cyber Tehsil: MP के किसानों के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, मोहन सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें : 

हैलो आपका कूरियर है... इतने में फोन हैक कर ठगी करते थे जालसाज, झारखंड से दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : 

Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर 'मोहन-विष्णु' ने दी बधाई, व्रत कथा से पूजा विधि तक जानिए सब कुछ