Chhatarpur Stone Pelting Case: छतरपुर में कोतवाली थाने के बाहर भीड़ जमा होने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एनडीटीवी के हाथ एक ऐसा सबूत लगा है, जिसमें खुलासा हुआ है कि थाने में पर्चा बांटकर लोगों को थाने के बाहर इकट्ठा किया गया था.
आरोपी हाजी शहजाद अली पकड़ा गया
गौरतलब है थाने पर पथराव को लेकर छतरपुर पुलिस ने मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी हाजी शहजाद को गिरफ्तार कर चुकी है और अब तक मा्मले में सैकड़ों को गिरफ्तार कर चुकी है. छतरपुर पुलिस मुख्य आरोपी के अनुमानित 10 करोड़ रुपए के बंगले को भी ध्वस्त कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक बंगला अवैध जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था.
पर्चे में लोगों को 'गुलामी-ए-मुस्तफा' का सबूत पेश करने को कहा गया
रिपोर्ट के मुताबिक थाने पर भीड़ इकट्ठा करने के लिए विशेष समुदाय द्वारा एक पर्चा जारी किया गया था, जिसमें 'गुलामी-ए- मुस्तफा' का सबूत पेश करने को कहा गया था. छतरपुर में थाने पर हुई हिंसा को अब 10 दिन बीत चुके हैं, जहां विशेष समुदाय के 500 लोगों की भीड़ ने पत्थरबाजी कर 4 पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था.
थाने के बाहर अचानक जमा हुई सैंकड़ों लोगों की भीड़
छतरपुर कोतवाली थाने पर पत्थरबाजी मामले में छतरपुर पुलिस अब तक सैंकड़ों लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर चुकी है. अब पुलिस के हाथ एक पर्चा लगा है, जिसे छतरपुर में विशेष समुदाय के लोगों में बांटा गया था.
बरामद पर्चे में 21 अगस्त को थाने के घेराव की गई थी अपील
बरामद पर्चे में महाराष्ट्र में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए 21 अगस्त को जुटने की अपील की गई थी, इसमें कहा गया था कि 21 तारीख को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाला जाना है. पर्चे में मस्तान शाह के मैदान में जुटकर गुलामी-ए-मुस्तफा का सबूत पेश करने को कहा गया था.
व्हॉट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए भेजा गया पर्चा
बरामद पर्चा सामने आने के बाद साफ हो गया है कि बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने का प्लान पहले से तैयार किया गया था. पर्चे के मुताबिक, जुमला उलमा-ए- किराम अहले सुन्नत, छतरपुर और अंजुमन इस्लामियां कमेटी, छतरपुर की ओर से अपील की गई थी. बताया जा रहा है कि इस पर्चे को लोगों को वॉट्सऐप और सोशल मीडिया के सहारे भी भेजा गया था.
बरामद पर्चे का मजमून-
ये भी पढ़ें-अनोखी अदालत, जहां देवी-देवताओं पर चलता है ट्रायल, मन्नत पूरी नहीं करने पर मिलती है सजा!