Crime: रिटायर्ड फौजी ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर बेटे से हुई झड़प, अंत में कर लिया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

Crime News: मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद फौजी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बेटे ने बताया कि देवेंद्र सिंह भारतीय सेना से 5 साल पहले रिटायर हुए थे. वे फिलहाल धौलपुर में वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Latest Morena News: सेना से रिटायर्ड फौजी (Retired Soldier) ने अपनी पत्नी (Wife Murder) को गोली मारने (Morena Murder Case) के बाद पुत्र की भी हत्या करने का प्रयास किया, जिसमें उसे सफलता नहीं मिली. पुत्रों से हुए जमकर संघर्ष के बाद फौजी ने स्वयं को भी गोली (Suicide) मार ली. इस घटना में इलाज के दौरान जहां महिला की मौत हो गई. वहीं पति देवेंद्र की घर में ही मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के सभी अधिकारी पहुंच गए. पुलिस (MP Police) द्वारा घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक देवेंद्र नींद के लिए गोलियों का सहारा लेते थे.

क्या है मामला?

मुरैना जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत विक्रम नगर में देवेंद्र गुर्जर अपनी पत्नी माधुरी तथा दो बच्चे सौरभ व गौरव के साथ निवास करते थे. सेना की राजपूत रेजीमेंट से सेवानिवृत्ति देवेंद्र गुर्जर नींद के लिए दवाओं का सहारा लेते थे. आज सुबह तड़के 3:30 बजे के लगभग देवेंद्र गुर्जर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी माधुरी के सिर के बीचों बीच गोली मार दी. सिर से सटकर मारी गई गोली के कारण फायर की आवाज भी अधिक नहीं हुई.

Advertisement
इसके बाद देवेंद्र ने अपने पुत्र सौरभ की कनपटी पर गोली मारने के लिए रिवाल्वर लगा दी, लेकिन आहट होने के कारण वे जाग गए.  फिर पुत्र सौरभ और गौरव पिता से संघर्ष कर घर में नीचे की ओर भाग गए. भयभीत दोनों भाइयों ने अपने मामा को घटना की सूचना दी. कुछ देर बाद परिजनों ने हिम्मत कर कमरे का दरवाजा खोला.

उस समय तक महिला की सांस चल रही थी. तत्काल उसे इलाज के लिए ग्वालियर ले जाएगा. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. थाना सिविल लाइन पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे एफएसएल दल व अन्य तकनीकी विशेषज्ञ घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं. वहीं मृतक देवेंद्र की लाइसेंसी रिवाल्वर भी मौके पर मिली है. मृतक देवेंद्र ने घटना को अंजाम क्यों दिया? इसके लिए पुलिस परिजनों से जानकारी ले रही है. पुलिस जांच में आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : भिंड में अफसरों की लापरवाही से फसल बर्बाद, किसानों की गुहार- मुआवजा नहीं मिला तो भूखे मर जाएंगे

Advertisement

यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट

यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2024: खास व्यक्ति ही नहीं, हर कोई मांग सकता है शरण, क्या कहते हैं मानवाधिकार?

यह भी पढ़ें : IIT Bhilai: सांस्कृतिक भाषा व परंपरा केंद्र का शुभारंभ, राज्यपाल ने कहा- मील का पत्थर साबित होगा...