Crime News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले (Dindori) में ट्रिपल मर्डर केस (Murder Case) के बाद ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे (National Highway) में चक्काजाम कर दिया. इस घटना के बाद स्थित को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी (Dindori SP) वाहिनी सिंह खुद इस मामले को मॉनिटर कर रही हैं, वहीं एडीशनल एसपी (Dindori ASP) कल से ही मौके पर मौजूद हैं. इस घटना में पिता समेत दो पुत्रों की निर्मम हत्या कर दी गई है, तीनों को धारदार हथियार से हमला कर मारा गया है.
क्या और कहां का है मामला?
डिंडौरी में दिल दहला देने वाली घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सानी गांव का है, जहां पर धर्म सिंह उम्र 60 वर्ष व उसके दो पुत्र शिवराज उम्र 30 और रघुराज उम्र 27 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. वहीं सबसे छोटा पुत्र रामराज भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
जमीनी विवाद बनी हत्या की वजह
गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में मरावी परिवार के बीच सालों से जमीन का विवाद चल रहा है. मृतक व आरोपी आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं, इनके बीच करीब एक एकड़ जमीन के मालिकाना हक़ को लेकर पिछले दस वर्षों से कानूनी लड़ाई चल रही है. इसी विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी थी, लेकिन बीती शाम विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और उसी विवादित भूमि में धान की फसल काटने को लेकर आरोपी पक्ष ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
एफएसएल और डॉग स्क्वाॅड की टीम ने की जांच
घटना के बाद से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी पहुंची थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ भी कर रही है. पुलिस हत्या से जुड़े तमाम साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है और हर एंगल से मामले कि तफ्तीश में जुटी है.
यह भी पढ़ें : Dindori News: छत गिरने का बना रहता है डर, स्कूली बच्चे ऐसे क्लासरूम में पढ़ने को मजबूर
यह भी पढ़ें : Gwalior Fort: ग्वालियर किले में मौजूद है गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़, जानिए सिख गुरू और जहांगीर से जुड़ी कहानी
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ में 10 जंगली हाथियों की मौत, दिल्ली की जांच टीम नेशनल पार्क में तैनात
यह भी पढ़ें : Govardhan Puja: पूजा से पहले 'मोहन' ने किया गौ-वंशों का श्रृंगार, CM हाउस में हैं गायों की ये प्रजातियां