भगवा वस्त्र पहनकर भस्‍म आरती में शामिल हुए शिखर धवन, बाबा महाकाल के दर्शन कर कहा- यहां आकर शक्ति मिलती है

shikhar Dhawan Attend Bhasma Aarti: बाबा महाकाल के दर्शन के बाद शिखर धवन ने कहा कि वह दूसरी बार भस्‍म आरती में शामिल होने के लिए आए हैं. बाबा के दर्शन से उन्‍हें शक्ति मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन रविवार को बाबा महाकाल की भस्‍म आरती में शामिल हुए. भगवा वस्त्र धवन ने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद उन्‍होंने कहा क‍ि यहां आकर उन्‍हें शक्ति मिलती है.

दरअसल, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन शनिवार देर रात उज्‍जैन पहुंचे. इसके बाद धोती और सोला पहनकर वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर धवन ने बाबा का ध्‍यान लगाया. इसके बाद चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने शिखर का सम्मान किया. बता दें कि हाल ही में फिल्म स्टार संजय दत्त भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए थे.

बाबा से मिलती है शक्ति

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद शिखर धवन ने कहा कि वह दूसरी बार भस्‍म आरती में शामिल होने के लिए आए हैं. बाबा के दर्शन से उन्‍हें शक्ति मिलती है. उन्होंने टीम इंडिया की एशिया कप जीत को बाबा का आशीर्वाद बताया. बता दें कि हर महत्वपूर्ण मैच से पहले भारत की जीत के लिए महाकाल मंदिर में पुजारी और फैन विशेष पूजा करते हैं. बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए विराट कोहली, एमएस धोनी, केएल राहुल, सुशील शर्मा समेत कई क्रिकेटर आ चुके हैं.

ऐसे होती है भस्म आरती

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार तड़के मंदिर के कपाट खुलते ही पुजारियों ने सबसे पहले वीरभद्र जी का स्वस्तिवाचन कर उनकी आज्ञा से चांदी द्वार खोला. इसके बाद गर्भगृह के पट खोल भगवान का पंचामृत पूजन किया कर कपूर आरती की गई. इसके बाद जल से अभिषेक कर बाबा का भांग, चंदन, सिंदूर और आभूषणों से श्रृंगार किया गया. ड्रायफ्रूट, फल और मिठाई का भोग अर्पित कर भगवान को भस्म चढ़ाई गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दरिंदों ने महिला को CRPF कैंप के पास से घसीटा, जंगल में रेप करने के बाद कर दिया मर्डर, मंदिर में पूजा कर गांव लौट रही थी 

ये भी पढ़ें- सोसायटी के फ्लैट्स में कोई फेंक रहा है "यूज्ड सैनेटरी पैड्स", महिलाओं ने जमकर किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  रायपुर में 1.50 करोड़ की लूट: दरवाजा खोलते ही कारोबारी की कनपटी पर प‍िस्‍टल लगाई, बोहोश कर ले गए 86 किलो चांदी