Gautam Gambhir News: जाने माने क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर मंगलवार को अत्यंत गोपनीय यात्रा पर ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे उषा किरण पैलेस (Usha Kiran Palace) पहुंचे और वहां कुछ देर गुजारने के बाद सीधे दतिया रवाना हो गए. यहां गंभीर ने देवी मां पीतांबरा (Maa Pitambara) के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और अति प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव (Khandleshwar Mhadev) का भी पूजन किया. जाने माने क्रिकेटर और भाजपा (BJP) सांसद गौतम गंभीर ने सियासत से संन्यास लेने और अगली लोकसभा का चुनाव (LOk Sabha Election) न लड़ने का ऐलान कर सियासत में सनसनी फैलाई है. इस फैसले के बाद वे नई पारी शुरू करने की तैयारी में हैं. वे दो दिन से ग्वालियर में हैं, लेकिन मीडिया से उन्होंने पूरी तरह से दूरी बना रखी है. वे यहां सिर्फ धार्मिक यात्रा पर आए हैं.
गौतम गंभीर ने पीताम्बरा पीठ पर किया अनुष्ठान#bjp #GautamGambhir #Gwalior #ndtvmpcg pic.twitter.com/A8zhPwYNU0
पीताम्बरा पीठ पर की पूजा अर्चना
वे मंगलवार को अत्यंत गोपनीय यात्रा पर ग्वालियर पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे उषा किरण पैलेस पहुंचे और वहां कुछ देर गुजारने के बाद सीधे दतिया रवाना हो गए. यहां गंभीर ने देवी मां पीतांबरा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और अति प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का भी पूजन किया. इसके अलावा देवी मां धूमावती के मंदिर भी पहुंचकर उन्होंने परिक्रमा भी की. पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बचते नजर आए. क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर का विश्व प्रसिद्ध देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मंदिर में आकर पूजा अर्चना करना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि देवी मां पीतांबरा राज सत्ता की देवी मानी जाती है.
Advertisementये भी पढ़ें- महाकाल के दर पर पहुंचे राहुल गांधी, गर्भगृह में नहीं मिली एंट्री तो चांदी द्वार से की पूजा-अर्चना
Advertisementग्वालियर में किया रात्रि विश्राम
गम्भीर ने शक्तिपीठ में काफी समय गुजारा और देर रात ग्वालियर लौट आए. उन्होंने रात्रि विश्राम यही होटल में किया. इसके बाद बुधवार की दोपहर उनके दिल्ली लौट गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने यहां न तो किसी से मुलाकात की और न ही मीडिया से बात की.
Advertisementये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नई मुश्किल, चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं प्रदेश के दिग्गज