विज्ञापन

जालसाजों से सावधान! इंस्टाग्राम से बनाया प्रैंक फोन-पे ऐप, फिर दुकानदारों को ठगने लगा, ऐसे पकड़ा गया शातिर

Online Fake Payment: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम आईडी के जरिए प्रैंक फोन-पे ऐप बनाकर ऑनलाइन दुकानदारों को ठग लिया। पुलिस ने आरोपी युवक रवि किरण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.

जालसाजों से सावधान! इंस्टाग्राम से बनाया प्रैंक फोन-पे ऐप, फिर दुकानदारों को ठगने लगा, ऐसे पकड़ा गया शातिर

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में इंस्टाग्राम आईडी के जरिए प्रैंक फोन-पे ऐप बनाकर एक युवक ने ऑनलाइन का काम करने वाले दुकानदारों को ठग लिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले युवक को दबोच लिया. आरोपी युवक फर्जी फोन-पे पेमेंट दिखाकर दुकानदारों से नगद रुपये ले लेता था और जब वह अपने खाते को चेक करते थे तो उसमें किसी प्रकार की पेमेंट दिखाई नहीं देती थी.

एक के बाद एक जब तीन शिकायतें सिविल लाइन थाने पहुंचीं, तब पुलिस सक्रिय हुई और इस मामले के मुख्य आरोपी रवि किरण पटेल निवासी नरसिंहपुर थाना रामपुर बाघेलान को दबोच लिया.

पहली शिकायत पर पुलिस नहीं हुई गंभीर

रवि किरण ने सबसे पहले पतेरी क्षेत्र के क्रिस्तुकुला रोड स्थित एक एमपी ऑनलाइन के संचालक से धोखाधड़ी की थी. पहली शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब एक ही तरह से तीन शिकायत पहुंचीं, तब सिविल लाइन पुलिस ने तथ्यों की पुष्टि की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. तब जाकर आरोपी की पहचान की गई और उसे शुक्रवार की सुबह धवारी से गिरफ्तार कर लिया गया.

दर्ज हैं तीन एफआईआर

जालसाज के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. क्रिस्तुकुला रोड पतेरी, विट्स कॉलेज रोड करही और सोहावल के एक ऑनलाइन शॉप चलाने वाले दुकानदार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि प्रकरण बेहद चुनौती पूर्ण था, लेकिन जब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, तब आरोपी की पहचान हुई और अंत में उसे पकड़ लिया गया.

इंस्टाग्राम से सीखा था धोखाधड़ी का तरीका

आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी के जरिए प्रैंक फोन-पे ऐप बनाना सीखा था और उसी के जारिए लोगों से धोखाधड़ी करते हुए अपनी कमाई कर रहा था. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और धोखाधड़ी के शिकार अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. माना जा रहा है कि युवक ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर दुकानदारों को ठगा है. फिलहाल पुलिस आरोपी को लेकर अदालत पहुंची और कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पति ने पहले पत्नी को मारा, फिर गांव से दूर जाकर खुद भी उठाया खौफनाक कदम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close