नदी में घुल रही बारूद, दूषित हो रहा पानी... बुरहानपुर की उतावली नदी में फेंके गए सुतली बम

Half Made Bombs in Utavali River: हरदा हादसे के बाद पूरे मध्य प्रदेश में प्रशासन ने पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियों और गोदामों की जांच सख्ती से शुरू कर दी है. इसके बाद बुरहानपुर जिले के गारबलड़ी ग्राम के पास उतावली नदी में आधे बने हुए पटाखे बड़ी मात्रा में फेंके हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उतावली नदी में फेंके जा रहे हैं आधे बने बम

Crackers in River Water: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गारबलड़ी ग्राम के पास उतावली नदी (Utavali River) का पानी बुरी तरह से प्रदूषित हो रहा है. इस जगह के पास में ही एक पटाखा फैक्ट्री (Cracker Factory) है. सूत्रों के अनुसार नदी के बीचों बीच सुतली बम के सामान से भरी बोरियां पड़ी है. इन सारे बमों को कागज से बांधा गया है जो पानी में खुल रहे हैं.

बोरियों से बहकर नदी के किनारे पड़े सुतली बम का बारूद पानी में बह रहा है. ये पटाखे नदी के किनारे जमा हो रहे हैं. जब इस संबंध में एसडीएम (SDM) पल्लवी पौराणिक से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद तहसीलदार द्वारा जांच करवाई जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राज्यसभा चुनाव उम्मीदवार: MP से मुरुगन, उमेश नाथ, बंसीलाल व नारोलिया के सहारे BJP किसे साध रही है?

Advertisement

उतावली नदी में पड़े हुए हैं सुतली बम

बुरहानपुर जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर से पास गारबलड़ी ग्राम में उतावली नदी में बड़ी मात्रा में आधे बने हुए सुतली बम फेंके गए हैं. इसका बारूद धीरे-धीरे नदी के पानी के साथ मिल रहा है और पानी को बुरी तरह दूषित कर रहा है. जहां पर ये बोरियां पड़ी हुई हैं, उसके पास में ही एक पटाखा फैक्ट्री है. सूत्रों की मानें तो इसी फैक्ट्री में से बम नदी में फेंके गए हैं क्योंकि गारबलड़ी के आसपास इससे जुड़ा दूसरा और कोई कारण नहीं है. 

Advertisement

हरदा हादसे के बाद पटाखे बनाने पर रोक

मध्य प्रदेश के हरदा में हाल ही में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियों और गोदामों की जांच सख्ती से शुरू कर दी है. रिहायशी इलाकों में स्थित पटाखे के गोदामों को हटाया जा रहा है. साथ ही अगर किसी के पास क्षमता या जरूरत से ज्यादा पटाखे और बारूद मिलते हैं तो इस पर सख्ती से कार्रवाई हो रही है. इन सबके बीच नदी में आधे बने हुए पटाखे फेंका जाना शक पैदा करता है. 

ये भी पढ़ें:- Bulldozer Justice: MP में नहीं थम रहा बुलडोजर से न्याय का दौर, फिर रेप के आरोपी का ध्वस्त किया गया घर

Topics mentioned in this article