Cow Slaughter Case: सिवनी में गोवंश हत्या का मामला आया सामने, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Cow Slaughter Case: इस घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण थाना पहुंचे और इस घटना को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचे बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और रासुका लगाए जाने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cow Slaughter Case: सिवनी में गोवंश हत्या का मामला आया सामने, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Cow Slaughter Case: सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में गोवंश की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में छपारा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी रामकुमार अहिरवार निवासी गणेशगंज थाना लखनादौन और राजकुमार अहिरवार निवासी सादक सिवनी को गिरफ्तार कर, पेश कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार करीब शाम 7:00 बजे की है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और मौके से आरोपी और को वंश के अवशेष और औजार जप्त कर लिए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सख्त कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता और ग्रामीण थाना पहुंचे और इस घटना को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना केवलारी विधानसभा के विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के गृह ग्राम बर्रा की है. इस मामले पर उनकी भी प्रतिक्रिया इस मामले पर सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध पर तत्काल उन्होंने फोन पर सिवनी के पुलिस अधीक्षक से बात की और इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा इस मामले को लेकर वह SP से भी मिलने जा रहे हैं.

पुलिस ने दिखाई तत्परता

छपारा पुलिस ने इस कार्यवाही पर तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचे बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और रासुका लगाए जाने की मांग की है. प्रशासन अगर सख्त कार्रवाई इन पर नहीं करता है तो आगे उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है उसके साथ ही उन्होंने मांग की है.

यह भी पढ़ें : Gwalior Rape Case: शादी का झांसा; मकान मालिक के बेटे ने सालभर किया नाबालिग का रेप; अब पुलिस ने लिया एक्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG News: रेबीज संक्रमित बकरे की बलि; ग्रामीणों ने प्रसाद में खाया मटन; अब हो रही है टेंशन

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

Advertisement

यह भी पढ़ें : Raipur Ambedkar Hospital: दुर्लभ कैंसर का सफल ऑपरेशन, जानिए डॉक्टर्स ने कैसे बचाई मरीज की जान

Topics mentioned in this article