'कफ सिरप हर बच्चे की मौत का जिम्मेदार नहीं', ड्रग कंट्रोलर डॉ. रघुवंशी बोले; फैक्ट्री पर लगे यह गंभीर आरोप

Cough Syrup Update News: मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में कफ सिरप के कारण अब तक 14 बच्‍चों की मौत हो चुकी है. मामले को लेकर ड्रग कंट्रोलर डॉ. रघुवंशी, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के डीजी ने कई बड़ी बातें कही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Cough Syrup Case: मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में कफ सिरप के कारण हुई बच्‍च्‍चों की मौत के मामले में भारतीय ड्रग कंट्रोलर डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि हर बच्चे की मौत के लिए कफ सिरप जिम्मेदार नहीं है. हालांकि, राजस्थान में चार में से दो और मध्य प्रदेश में लगभग 10 बच्चों की मौत कफ सिरप में मौजूद घातक रसायन की वजह से हुई है.

फैक्ट्री में कई तरह की अनदेखी

वहीं, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जांच के दौरान कफ सिरप निर्माता फैक्ट्री में कई तरह की अनदेखी पाई गई. बाजार में बैच भेजने से पहले होने वाली जांच तक नहीं की गई. शेड्यूल एम को लेकर भी नियमों की खामियां सामने आई हैं.

अन्‍य संक्रमण का प्रकोप नहीं

आईसीएमआर के डीजी डॉ. राजीव बहल ने कहा कि बच्चों की मौत के मामलों में किसी दूसरी बीमारी का प्रमाण नहीं मिला. एक बैठक में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एमपी और राजस्थान के प्रभावित जिलों में टीम ने दौरा किया था. इस दौरान दवा के अलावा बच्‍चों की मौत के अन्य कारणों का पता लगाने पर भी जोर दिया गया. जल स्त्रोतों के नमूने लेकर जांच की गई, लेकिन किसी भी नमूने में वायरस या बैक्टीरिया का प्रमाण नहीं मिला. इससे यह स्पष्ट है कि वहां किसी अन्य संक्रमण का प्रकोप नहीं है.

यह भी पढ़ें-  जबलपुर में ‘मौत का सिरप' सप्लाई करने वाले कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई, दुकान और गोदाम सील

यह भी पढ़ें- सिरप बना जहर: छिंदवाड़ा के बाद बैतूल में भी दो बच्चों की मौत, तमिलनाडु तक पहुंचेगी SIT की जांच

Advertisement

Topics mentioned in this article