Corruption in MP: प्रधानमंत्री जनमन योजना (Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan) के तहत सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे है. एक तरफ सरकार विशेष संरक्षित बैगा आदिवासी (Baiga Tribal) बाहुल्य ग्रामों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन (PM JANMAN) जैसी महत्वाकांक्षी योजना चला रही है, जिसके तहत बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ डिंडौरी जिले में जनमन योजना के तहत सडकों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारीयों से शिकायत की है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के महाप्रबंधक जे पी मेहरा ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सड़क को गुणवत्तापूर्ण होने का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं.
Corruption in MP: पीएम जनमन योजना में भ्रष्टाचार
क्या है मामला?
स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है. मामला बजाग तहसील अंतर्गत ग्रामपंचायत सारंगपुर की है जहां पीएम जनमन योजना के तहत एक करोड़ तेरह लाख रुपये की लागत से करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण एक सप्ताह पहले ही किया गया था जो अभी से जगह जगह उखड़ने लगी है.
बेमौसम बारिश के अलर्ट के बाद भी बारिश की बूंदों के बीच डामरीकरण करने के आरोप लगे हैं. बजाग तहसील के ही ग्राम पंचायत अंगई में जनमन योजना के तहत एक करोड़ इकसठ लाख रूपये की लागत से करीब ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और इस सड़क में भी घटिया निर्माण के आरोप लग रहे हैं.
Corruption in MP: पीएम जनमन योजना में भ्रष्टाचार
यहां के रहवासियों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा नियम कायदों को ताक पर रखकर बारिश के बूंदों के बीच डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा है साथ ही डामरीकरण के पहले सड़क के बेस निर्माण में गुणवत्ताविहीन काम कराने के भी आरोप ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने लगाये हैं. मौके पर मौजूद ठेकेदार शैलेंद्र शर्मा बारिश के बीच डामरीकरण के सवाल पर गोलमोल बातें करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग के महाप्रबंधक जे पी मेहरा जनमन योजना के तहत बन रही सडकों को गुणवत्तापूर्ण ठहराते हुए आरोपों खारिज करते हुए नजर आ रहे हैं.
सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर पलीता लगा रहे हैं अधिकारी
पीएम जनमन योजना के तहत डिंडौरी जिले में निवासरत विशेष संरक्षित बैगा जनजाति के संरक्षण और संवर्धन के लिए केंद्र व राज्य सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है. बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सडकों का जाल बिछाने के साथ नलजल योजना,बिजली व पक्के आवास,अस्पताल आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है तो वहीं जिम्मेदार विभागीय अधिकारी ही सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : PM JANMAN योजना में प्रधानमंत्री आवास के लिए ली थी रिश्वत, NDTV पर पीड़ितों ने बताई जनमन की बात
यह भी पढ़ें : MP में बिजली चोरों को पकड़वाइए! इतने का इनाम साथ ले जाइए, इंफॉर्मर की जानकारी भी रहेगी गुप्त
यह भी पढ़ें : Naxalite Surrenders: सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों के इनामी 18 नक्सलियों ने किया सरेंडर
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने लिज्जत पापड़ यूनिट में महिला श्रमिकों से किया संवाद, इतनी सहायता राशि देने का किया ऐलान