BJP MLA रामेश्वर शर्मा ने कहा- दिग्विजय सिंह की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति सहानुभूति, जानिए पूरा मामला

Digvijaya Singh Defends Umar Khalid: उमर खालिद को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, "उमर खालिद का मामला कोर्ट में है, और न्यायपालिका फैसला करेगी." वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसे महापुरुष हैं, जो हमेशा अपराधियों और आतंकवादियों के बारे में बहुत सहानुभूति रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Digvijaya Singh on Umar Khalid: पूर्व सीएम ने उमर खालिद को बताया निर्दोष

Digvijaya Singh Defends Umar Khalid: दिल्ली में वर्ष 2020 में हुए दंगों के आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) द्वारा निर्दोष बताए जाने पर बीजेपी के विधायक (BJP MLA) रामेश्वर शर्मा ने बड़ा हमला बोला और कहा कि दिग्विजय सिंह की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति सहानुभूति रहती है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद चल रहे उमर खालिद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है.

क्या है मामला?

साल 2020 में हुए दिल्ली दंगों के आरोप में उमर खालिद को उसी साल सितंबर माह में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने खालिद समेत कई अन्य लोगों को दंगों का मास्टरमाइंड बताया है. अब उसी दिल्ली दंगों के आरोपी को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह निर्दोष बता रहे हैं. दिग्विजय के इसी बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

रामेश्वर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ऐसे महापुरुष हैं, जो हमेशा अपराधियों और आतंकवादियों के बारे में बहुत सहानुभूति रखते हैं. इसी कारण आतंकवादी को जी लगाकर संबोधित करना उनकी आदत है. वहीं, जाकिर नाइक उनके गुरु हैं, जो अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सरगना हैं. इसी तरह दिग्विजय सिंह की एक विशेष वर्ग के प्रति सहानुभूति है, जो दर्शाती है कि आतंकवाद और हिंदुओं का घर जलाने वालों के प्रति आज भी उनकी सहानुभूति है.

यह भी पढ़ें : MP में असीरगढ़ के बाद अब खंडवा में 'खजाने' का दावा ! 'कीमती पत्थर' जांच के लिए भेजे गए लैब

वहीं रामेश्वर शर्मा ने औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने वाले सवाल पर कहा कि औरंगजेब की कब्र की हिंदुस्तान में क्या जरूरत है, एक तो लुटेरों की कब्र इस देश में बने और उसकी रक्षा हो, यह तो एक अपराध है. कोई लुटेरे की कब्र इस देश में नहीं होनी चाहिए. कब्र अगर हो तो अशफाक उल्ला खां, अब्दुल हमीद की हो, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की हो. जिन्होंने हिंदुस्तान को दिया है, आजादी की लड़ाई लड़ी. जिन्होंने भारत को मिसाइल दी है, उनकी कब्र पर नतमस्तक भी हो सकते हैं, फूल भी चढ़ाए जा सकते हैं. लेकिन, जो देश को लूटने आए, सभ्यता पर हमले किए, ऐसे लुटेरों की कब्र की हिंदुस्तान में जरूरत नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Budget 2025-26: 'जगदीश' के पिटारे से है बड़ी आस! 'मोहन लोक' की जनता को क्या कुछ मिलेगा खास?

यह भी पढ़ें : होली पर घर जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेवांचल और बिहार के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

यह भी पढ़ें : Musk की कंपनी से Airtel ने मिलाया हाथ! हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज का समझौता करने वाला भारत पहला देश

Advertisement
Topics mentioned in this article