विज्ञापन

MP में असीरगढ़ के बाद अब खंडवा में 'खजाने' का दावा ! 'कीमती पत्थर' जांच के लिए भेजे गए लैब

Treasure Hunt in MP: मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल से इन दिनों खजाने की खोज से जुड़ी खबरें खूब आ रही है. कुछ दिनों पहले बुरहानपुर में मुगलकालीन खजाने की तलाश में लोग रात भर खुदाई करते रहें वहीं अब खंडवा से कीमती पत्थर से जुड़ा मामला सामने आया है.

MP में असीरगढ़ के बाद अब खंडवा में 'खजाने' का दावा ! 'कीमती पत्थर' जांच के लिए भेजे गए लैब
Treasure Hunt in MP:

Khandwa News: मध्य प्रदेश के निमाड़ में इन दोनों लोग खजाना खोजते (Treasure Hunt) नजर आ रहे हैं. छावा फिल्म (Chhaava Movie)  में दिखाए गए कुछ दृश्य के बाद बुरहानपुर (Burhanpur) के असीरगढ़ में लोगों ने खजाने की चाह में खेत की खाक छान डाली. तो वहीं खंडवा जिले के किल्लोद में कीमती पत्थर मिलने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही अब पत्थरों को जांच के लिए लैब भी भेज दिया गया है. क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं.

क्या है मामला?

बुरहानपुर के असीरगढ़ में खजाना के लिए लोगों ने खेत को खोदकर गड्ढों में तबदील कर दिया है. तो वहीं अब खंडवा जिले के किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव के नर्मदा बैकवॉटर जंगल में लौह तत्व के पत्थरों की खबर ने पूरे गांव को चौंका दिया है. ग्रामीणों ने ऐसे पत्थरों को संग्रहित किया है जिनमें चुंबक चिपक रहा है. यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पानी की लहरें टकराने से टापू के अंदर से पत्थर निकले हैं. इन पत्थरों में लोहे की धातु जैसा कुछ है, इसमें चुंबक भी चिपक रहा है. ये आयरन जैसी कुछ चीज है.

कुकढाल गांव के ग्रामीण पत्थरों को लेकर कलेक्टर और खनिज विभाग पहुंचे, जहां पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को जांच के आदेश दिए हैं. 

किल्लोद ब्लॉक से आए ग्रामीण गिरवर सिंह राजपूत ने बताया कि "हम किल्लोद ब्लॉक के ग्राम गरबेड़ि से आए हैं. हमें कुकढाल के जंगल मे कुछ अजीब पत्थर मिले हैं. यह इलाका इंदिरा सागर बैकवॉटर रोड फॉरेस्ट से लगा हुआ है. हम लोग अमावस्या पर स्थान करने बैक वाटर में गए थे. वापस लौटते समय हमारी नजर कुछ पत्थरों पर पड़ी, उन पत्थरों को हमने उठा कर देखा तो उनका वजन अधिक लग रहा था और वह लोहे की तरह नजर आ रहे थे. जब हमें शंका हुई तो उन पत्थरों को हम अपने साथ घर ले आए और हमने चुंबक चिपक कर चेक किया तो, पत्थर पर चुंबक चिपकने लगा. इसके बाद हमने खनिज विभाग से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन पत्थरों को आप खंडवा लेकर आए. हमने मोबाइल पर मेटल डिटेक्टर अप के जरिए भी चेक किया है. जिसमें सामान्य पत्थर पर कोई रिएक्शन नहीं आ रहा है. लेकिन इन पत्थरों पर रिएक्ट कर रहा है."

प्रशासन का क्या कहना है?

इधर अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने जानकारी देते हुए बताया कि किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव में ग्रामीणों को कुछ अजीब किस्म के पत्थर मिले हैं. जिन्हें जांच के लिए जबलपुर लैब भेजा जा रहा है. वहां की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

यह भी पढ़ें : Musk की कंपनी से Airtel ने मिलाया हाथ! हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज का समझौता करने वाला भारत पहला देश

यह भी पढ़ें : Ujjain: महाकाल मंदिर की जमीन पर UDA ने काट दी कॉलोनी, कांग्रेस के 'पटवारी' ने उठाए ये सवाल

यह भी पढ़ें : Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close